भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले कांग्रेस में घमासान! चेहरे और रूट को लेकर दो फाड़
राजस्थान कांग्रेस में गहलोत बनाम पायलट का चैप्टर अभी बंद नहीं हुआ है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट और चेहरे को लेकर घमासान जारी है. गहलोत गुट यात्रा मार्ग परिवर्तन की वकालत कर रहा है तो पायलट खेमा उसी रूट की डिमांड कर रहा है. इस सबके बीच एक चेहरे को लीड फेस बनाने की जुगत बहस का मुद्दा बन गई है.
माकन को मिला किरोड़ी का साथ, कांग्रेस के दो दिग्गजों को बताया 'सांड'
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बुधवार को राजस्थान प्रभारी का पद छोड़ दिया. माकन के इस फैसले का भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने स्वागत (Kirodi Lal Meena on ajay Maken resignation) किया. उन्होंने कहा कि माकन ने बुद्धिमानी का काम किया है.
एशिया का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक कोटा, फिर भी अन्नदाता परेशान!
हाड़ौती में बूंदी, बारां, कोटा व झालावाड़ में भी यूरिया की कमी देखी जा रही है. बूंदी में तो हालात काफी विकट है. अब तो राशनिंग कर दी गई है. किसानों को 2 से लेकर 5 कट्टे तक यूरिया दिए जा रहे हैं. वो भी तब जब कोटा यूरिया उत्पादन में अग्रणी है (Urea Biggest Supplier Kota). यहां पर हर साल करीब 45 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हो रहा है. एशिया का सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक प्लांट भी यहीं है.
खिलाड़ी लाल बैरवा का बड़ा बयान, बोले- फिर बुलाई जाए विधायक दल की बैठक...नेतृत्व में हो बदलाव
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के पद छोड़ने के बाद प्रदेश के सियासत में हलचल तेज है. इस बीच सचिन पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairwa Big statement) ने कहा कि 51 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से माकन को धक्का लगा, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. बैरवा ने यह भी कहा कि दोबारा विधायक दल की बैठक बुलानी चाहिए और जो बदलाव करना है, उसे कर देना चाहिए.
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लॉस्ट और डूंगरपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया (Alert in Rajasthan after rail track blast case) है. इस मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है.