राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Nov 17, 2022, 8:59 AM IST

खिलाड़ी लाल बैरवा का बड़ा बयान, बोले- फिर बुलाई जाए विधायक दल की बैठक...नेतृत्व में हो बदलाव

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के पद छोड़ने के बाद प्रदेश के सियासत में हलचल तेज है. इस बीच सचिन पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairwa Big statement) ने कहा कि 51 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से माकन को धक्का लगा, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. बैरवा ने यह भी कहा कि दोबारा विधायक दल की बैठक बुलानी चाहिए और जो बदलाव करना है, उसे कर देना चाहिए.

उदयपुर-अहमदाबाद रेल ट्रैक ब्लास्ट मामला: राजस्थान में अलर्ट, बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जिलों में छापेमारी

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लॉस्ट और डूंगरपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया (Alert in Rajasthan after rail track blast case) है. इस मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है.

डकैत केशव गुर्जर गैंग की पुलिस से मुठभेड़, चली 66 राउंड चली गोलियां, चकमा देकर फरार हुई गैंग

धौलपुर के सोने का गुर्जा थाना इलाके में बुधवार को इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Police encounter with Dacoit Keshav Gurjar gang) हुई. इस दौरान दोनों तरफ से 66 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देख डकैत गैंग चकमा देकर बीहड़ का फायदा उठा फरार हो गई.

विधि विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में बोले सीएम, आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है

सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में (CM Gehlot laid Foundation stone of Law University) भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के समय भी वकीलों की बड़ी भूमिका थी. आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है.

डीएलबी डायरेक्टर से मिलीं महापौर सौम्या गुर्जर, नोटिस की सुनवाई के लिए मांगा 30 दिन का समय

नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर बुधवार को डीएलबी के दफ्तर पहुंची और उनको दिए नोटिस की सुनवाई के लिए 30 दिन का समय (Saumya Gurjar demand 30 days for hearing on notice) मांगा. डीएलबी ने 18 नवंबर को सुनवाई के लिए तारीख दी थी.

Urea Shortage in Rajasthan : सीएम गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- प्रदेश को डिमांड से कम यूरिया मिल रहा

प्रदेश में यूरिया की कमी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार (Fertilizer and Urea Shortage in Rajasthan) ठहराया है. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की डिमांड के बावजूद भी केंद्र सरकार यूरिया उपलब्ध नहीं करा रहा है. इसको लेकर सीएम ने एक ट्वीट भी किया है.

RPSC News: सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी

आरपीएससी की ओर ओर से डीएनए डीविजन में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद (Senior Scientific Officer eligibility list) की पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी कर दी गई है.साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी.

ACB Action: पीडब्ल्यूडी के खंडीय लेखाधिकारी की आय से 200% अधिक की अघोषित संपत्ति उजागर

एसीबी इंटेलिजेंस की कार्रवाई में पीडब्ल्यूडी के खंडीय लेखाधिकारी की आय से 200% अधिक की अघोषित संपत्ति उजागर (acb action against pwd divisional accounts officer) हुई है. आरोपी के कुछ बैंक लॉकर का भी पता चला है.

बारातियों से भरी बस डिवाइड पर चढ़ी, 12 से अधिक लोग घायल...1 की मौत

दिल्ली से बारात लेकर आई बस वापस लौटते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. बस की स्पीड तेज (Road Accident in alwar) होने के कारण डिवाइडर पर लगी रेलिंग बस में घुस गई. जिससे करीब 12 से अधिक बाराती घायल हो गए.

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट का मामला, डूंगरपुर में मिले विस्फोटक ने बढ़ाई चिंता

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर हुए ब्लास्ट (Udaipur Ahmedabad Railway Track case) के तार डूंगरपुर से होते हुए धौलपुर के आरईसीएल फैक्ट्री से जुड़ रहे हैं. जिसके बाद जांच एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए कई एंगल पर जांच शुरू की है. हालांकि इस मामले में अभी तक एजेंसियों के पास कोई बड़ी लीड नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details