खिलाड़ी लाल बैरवा का बड़ा बयान, बोले- फिर बुलाई जाए विधायक दल की बैठक...नेतृत्व में हो बदलाव
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के पद छोड़ने के बाद प्रदेश के सियासत में हलचल तेज है. इस बीच सचिन पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairwa Big statement) ने कहा कि 51 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से माकन को धक्का लगा, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. बैरवा ने यह भी कहा कि दोबारा विधायक दल की बैठक बुलानी चाहिए और जो बदलाव करना है, उसे कर देना चाहिए.
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लॉस्ट और डूंगरपुर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया (Alert in Rajasthan after rail track blast case) है. इस मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है.
डकैत केशव गुर्जर गैंग की पुलिस से मुठभेड़, चली 66 राउंड चली गोलियां, चकमा देकर फरार हुई गैंग
धौलपुर के सोने का गुर्जा थाना इलाके में बुधवार को इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Police encounter with Dacoit Keshav Gurjar gang) हुई. इस दौरान दोनों तरफ से 66 राउंड गोलियां चलीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देख डकैत गैंग चकमा देकर बीहड़ का फायदा उठा फरार हो गई.
विधि विश्वविद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में बोले सीएम, आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है
सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में (CM Gehlot laid Foundation stone of Law University) भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के समय भी वकीलों की बड़ी भूमिका थी. आज भी देश में वकील समुदाय की बड़ी भूमिका है.
डीएलबी डायरेक्टर से मिलीं महापौर सौम्या गुर्जर, नोटिस की सुनवाई के लिए मांगा 30 दिन का समय
नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर बुधवार को डीएलबी के दफ्तर पहुंची और उनको दिए नोटिस की सुनवाई के लिए 30 दिन का समय (Saumya Gurjar demand 30 days for hearing on notice) मांगा. डीएलबी ने 18 नवंबर को सुनवाई के लिए तारीख दी थी.