जयपुर में महिला की हत्या के बाद के शव के 10 टुकड़े, खौफनाक वारदात में भतीजा ही निकला आरोपी
राजधानी जयपुर में भी श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. जयपुर में भी एक महिला की हत्या (Murder of Woman in Jaipur) के बाद उसके शव के 10 टुकड़े कर दिए गए और उसे जंगलों में फेंक दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
'मैं गैंगस्टर हूं' कह अधेड़ शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़
केकड़ी स्थित सरकारी स्कूल के एक अधेड़ उम्र शिक्षक ने 11 वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की (Teacher Booked for bad Touch). छात्रा के परिजनों ने 51 साल के टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.
किस्त की रकम लेने गए दो फाइनेंस कर्मचारियों पर फेंका गर्म तेल, एक की हालत नाजुक
झुंझुनू में लोन की किस्त लेने पहुंचे दो फाइनेंस कर्मचारियों पर एक शख्स ने गर्म तेल (Hot oil throwing case in Jhunjhunu) फेंक दिया. इस घटना में एक कर्मचारी झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरा कर्मचारी भी जख्मी है...
MLA Shouts at ASI: विधायक ने ASI को दी घुड़की, DM और SP के सामने बोले- मैं MLA, मुझसे ऊपर कौन!
राजसमंद में भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने जमकर गुस्से का इजहार किया (MLA Shouts at ASI on Duty). उनकी नाराजगी की वजह ASI का अपनी ड्यूटी की दुहाई देना रहा. MLA साहब अपने पद और रसूख का हवाला देते बार बार देखे गए. कलेक्टर दफ्तर में दाखिल हुए और पुलिस कर्मी को निलंबित कराकर ही लौटे.
19 दिसंबर को अलवर से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा, टीकाराम जूली बोले- यात्रा से खुद जुड़ रहे हैं लोग
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Alwar) के तहत मालाखेड़ा में होने वाली जनसभा के लिए 140 बीघा जमीन को तैयार कराया गया है. साथ ही अलग से छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है.
बारां में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी...4 घंटे बंद रहा रेलवे ट्रैफिक
कोटा रुठियाई रेलखंड (Train accident near Anta station in Baran) पर अंता स्टेशन के नजदीक एक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से नीचे उतर गई थी. इसकी वजह से डाउन ट्रैक पूरी तरह बंद रहा. जबकि अप लाइन पर भी यातायात प्रभावित रहा है.
चीन के साथ सैन्य झड़प के मसले पर बयान देकर घिरे राहुल गांधी, बीजेपी ने लिया आड़े हाथ
जयपुर में राहुल गांधी की पीसी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है (Rahul Gandhi in PC On Tawang). उन्होंने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि आप मुझसे चीन और तवांग को लेकर सवाल नहीं करेंगे. वहां भारत के सैनिकों को चीन के सैनिक पीट रहे हैं.
रोजगार दो सरकार: फार्मासिस्ट पद आवेदकों को झटका! सालों से कर रहे थे तैयारी अब मेरिट के आधार पर होगा Recruitment
2018 के बाद फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर भर्ती निकाली गई (Pharmacist Recruitment Exam). लेकिन ये भर्ती लिखित होने के बजाय मेरिट बेस पर हो रही है, जिसका खामियाजा फ्रेशर्स को भुगतना पड़ेगा. आखिरी बार साल 2013 में 1209 पदों पर भर्ती हुई थी.
MLA Shouts at ASI: विधायक ने ASI को दी घुड़की, DM और SP के सामने बोले- मैं MLA, मुझसे ऊपर कौन!
राजसमंद में भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने जमकर गुस्से का इजहार किया (MLA Shouts at ASI on Duty). उनकी नाराजगी की वजह ASI का अपनी ड्यूटी की दुहाई देना रहा. MLA साहब अपने पद और रसूख का हवाला देते बार बार देखे गए. कलेक्टर दफ्तर में दाखिल हुए और पुलिस कर्मी को निलंबित कराकर ही लौटे.
गहलोत सरकार के 4 साल पूरे, आज मुख्यमंत्री होंगे मीडिया से मुखातिब
गहलोत सरकार अपने 4 साल पूरे होने को लेकर जश्न मनाने की तैयारी में है. सरकार का यह जश्न आज से शुरू हो जाएगा. 28 दिसंबर तक अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं, सीएम अशोक गहलोत आज मीडिया से मुखातिब होंगे और अपने 4 साल की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे.