भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन, राहुल गांधी संग शामिल हुए हिमाचल सीएम सहित कांग्रेस के 40 विधायक
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने 100वें दिन सुबह दौसा जिले के मीणा हाईकोर्ट से शुरू हुई. आज यात्रा में राहुल गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू सहित कांग्रेस विधायक शामिल हुए.
भूंगरा हादसे में मृतकों की संख्या हुई 32, समाज का धरना जारी... दोपहर 12 बजे तक अल्टीमेटम
जोधपुर के भूंगरा में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में मारे जाने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है (Jodhpur Cylinder Blast). अभी भी 8 का आईसीयू में इलाज जारी है. 8 दिसंबर को हादसा हुआ था. दूसरी ओर मुआवजे की डिमांड के साथ पूरा समाज धरने पर बैठा है.
Reet Exam 2022: सभी सफल अभ्यर्थी होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पात्र
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 25 से 28 फरवरी तक परीक्षा की तिथि तय की है (Third Grade Teachers recruitment). इसके लिए 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक रीट परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.
Dungarpur Road Accident: आमने-सामने टकराई बाइक, हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत...अनाथ हुईं मासूम
डूंगरपुर के गड़ा गोकुल गांव में गुरुवार रात आमने सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई (Dungarpur Road Accident). बाइक्स आमने सामने टकरा गईं जिसके बाद हादसा पेश आया. दर्दनाक हादसे ने 2 और 3 साल की बच्चियों को अनाथ कर दिया. दोनों बच्चियां घायल हैं.
NEET UG 2023: 7 मई को ऑफलाइन होगी परीक्षा, जनवरी-फरवरी में शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
NEET UG 2023: मेडिकल के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) 7 मई को पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन आयोजित होगी. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए एम्स और जिपमेर समेत देशभर के मेडिकल, डेन्टल, आयुष और चुनिंदा बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.
जालोर में सनकी युवक ने नाबालिग पर तलवार से किए कई वार, काटा गला...लड़की ने तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार, संभावना है कि युवक नाबालिग लड़की से एक तरफा प्यार करता था. इसके चलते आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की (Youth kills minor girl in jalore) पर तलवार से हमला किया और उसकी मौत हो गई.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के स्वागत की तैयारियों में लगे मजदूर, इस योजना के तहत मिल रहे कम पैसे
अलवर शहर में इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना (Indira Gandhi Urban Plan) एक औपचारिक योजना बन कर रह गई है. जिससे केवल महिलाओं का शोषण हो रहा है. अलवर शहर में जगह-जगह महिलाएं केवल साफ-सफाई और रंग पेट के काम में लगी हुई हैं.
Traffic Chart: भारत जोड़ो कंसर्ट के दौरान यह रहेगी पार्किंग और यातायात व्यवस्था
जयपुर में शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल में कंसर्ट का आयोजन होगा. इसके चलते यातायात व्यवस्था अलग तरह से (Traffic arrangement for Bharat Jodo concert) रहेगी. कई जगह डायवर्जन किए जाएंगे. पढ़िए ये रिपोर्ट...
NEET UG 2023: 7 मई को ऑफलाइन होगी परीक्षा, जनवरी-फरवरी में शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
NEET UG 2023: मेडिकल के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) 7 मई को पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन आयोजित होगी. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए एम्स और जिपमेर समेत देशभर के मेडिकल, डेन्टल, आयुष और चुनिंदा बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.
क्रिसमस पर पर्यटकों से गुलजार होगा उदयपुर, 60 फीसदी से ज्यादा होटल बुक
देश दुनिया में झीलों की नगरी के रूप में खास पहचान रखने वाला उदयपुर इस बार क्रिसमस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है. उदयपुर में इस बार बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है. पर्व को देखते हुए अब तक करीब 60 फीसदी से अधिक होटल बुक हो चुके हैं.