हिंदी दिवस 2022 : क्या हिंदी को बिसराते हुए अंग्रेजी की तरफ बढ़ना सही?
भारत की राजभाषा हिंदी, जिसका प्रचलन आदिकाल से बताया जाता है, जैसे-जैसे काल परिवर्तित होते गए वैसे-वैसे हिंदी में नए शब्दों का जन्म होता चला गया. लेकिन आज हिंदी की चमक आधुनिक युग की भाषा की मांग के सामने फीकी सी पड़ रही है. आज भी हिंदी भाषा का अस्तित्व भले ही है लेकिन अंग्रेजी इस पर प्रहार करती नजर आती है. देश-प्रदेश के ज्यादातर निजी स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई पर ही जोर दिया जा रहा है. अभिभावक भी अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में ही पढ़ाने को प्राथमिकता देते हैं. आलम ये है कि राजस्थान में तो सैकड़ों हिंदी मीडियम स्कूलों को ही इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट कर दिया गया है.
जोधपुर: निजी अस्पताल में मरीज की मौत का मामला, दो दिन से चल रहा गतिरोध समाप्त
शहर के कृष्णा अस्पताल में रविवार रात को हुई एक मरीज की मौत के बाद उपजा विवाद मंगलवार रात को समाप्त हो गया. मंगलवार देर रात जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त हुआ. वहीं, आज शव का अंतिम संस्कार होगा. आईएमए सचिव डॉ. सिद्धार्थ राज लोढ़ा ने कहा कि आज नियमित सेवाएं मिलेंगी. निजी अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित होगी. वहीं, मामले में दोषी पाए जाने पर डॉक्टर और अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री परसादी लाल का गहलोत गुणगान, बोले- आपकी बदौलत सरकार बची, वरना हमारी हालत 2 कौड़ी की हो जाती
टोंक में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम (Parsadi Lal Meena praises Gehlot) अशोक गहलोत की मौजूदगी में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपकी बदौलत सरकार बची है, वरना हमारी हालत दो कौड़ी की हो जाती.
गुर्जर सभा के दौरान जूते, चप्पल फेंकने की घटना निंदनीय, समाज लज्जित हुआ- विजय बैंसला
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन से पहले गुर्जर सभा (Vijay Bainsla statement on Gurjar Sabha Ruckus) में असामाजिक तत्वों ने मंच पर जूते चप्पल फेंके, यह निंदनीय है. यह कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम था. मंच पर गुर्जर आंदोलन में मारे गए 73 लोगों के परिजन बैठे थे. बल्कि उन मारे गए लोगों की फोटोज भी मंच पर लगी हुई थी. इस घटना ने पूरे समाज को लज्जित किया है. घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन और पुलिस को शिकायत भी दी जा रही है.
RPSC: गृह विभाग संवीक्षा परीक्षा-2021 की मॉडल Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह (ग्रुप वन) विभाग संवीक्षा परीक्षा 2021 (Home Department Scrutiny Exam-2021) के तहत सहायक निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पदों के लिए हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. आरपीएससी की ओर से 10 जून को सहायक निदेशक, 11 और 12 जून को वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.