मेव समाज का मंत्री टीकाराम जूली पर आरोप, उनके इशारे पर कब्रिस्तान की जमीन हुई ट्रांसफर, समाज ने विरोध की बनाई योजना
अलवर में कब्रिस्तान की जमीन ट्रांसफर मामले में मेव समाज ने एक प्रेस वार्ता कर मंत्री टीकाराम जूली पर गंभीर आरोप लगाए. समाज के नेताओं का आरोप है कि जूली के कहने पर कब्रिस्तान की जमीन को ट्रांसफर किया गया. समाज ने मंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर मामला दर्ज करने की मांग की (Mev samaj demands action against Tikaram Jully) है.
वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय घेरा, नए कानून के तहत सजा की मांग
वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक बार फिर बेरोजगारों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ (Jobless Youths Protest in Jaipur) मोर्चा खोला है. सोमवार को बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड दफ्तर का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
आरोपी पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 4 आरोपी डिटेन
भरतपुर के कामां थाना इलाके में रविवार को कोटा पुलिस की टीम ठगी के आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. सोमवार सुबह पुलिस ने दबिश देकर इस हमले के आरोप में 4 लोगों को हिरासत में लिया (4 accused detained in attack on police team) है.
किराएदार ने मकान मालिक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में कोटा रेफर
बारां में कहासुनी पर किराएदार ने मकान मालिक पर हमला कर (Landlord stabbed by tenant in Baran) दिया. किराएदार ने मकान मालिक पर चाकू से हमला किया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कोटा रेफर किया गया है.
विद्या संबल योजना स्थगित, चयन प्रक्रिया पर लगी रोक, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी नियुक्त करने की विद्या संबल योजना पर रोक लगा दी गई (Vidya Sambal Yojana Postpone) है. इसके तहत चयन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है. अब तक गेस्ट फैकल्टी चयन के तहत अस्थाई वरीयता सूची जारी कर इस पर आपत्तियां मांगने का काम हो चुका है. हालांकि इस प्रक्रिया के अंतिम दिन रोक के आदेश जारी हुए हैं.
विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने का एलान (Vijay Bainsla on Bharat Jodo Yatra) किया है. उन्होंने कहा कि अगर 20 दिन में हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
Children's Day 2022: घुमंतू जाति के बच्चों का संवर रहा बचपन, इनकी फर्राटेदार इंग्लिश सुन चौंक जाएंगे आप
Children's Day 2022: भरतपुर में आज घुमंतू जाति के बच्चे नियमित स्कूल जा रहे हैं. उनके हाव-भाव और संस्कार में आमूलचूल परिवर्तन आया है. आज ये बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी और संस्कृत भी बोलते हैं.
जयपुर में सिख युवक के साथ मारपीट का मामला, राजपार्क में प्रदर्शन...कार्रवाई की मांग
जयपुर में एक सिख युवक के साथ मारपीट का मामला (sikh youth assaulted in jaipur) सामने आया है. घटना के बाद राजपार्क में सिख समुदाय के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अलवर-मथुरा के बीच नई ट्रेन शुरू, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत
अलवर-मथुरा के बीच नई ट्रेन शुरू की गई है. इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-जयपुर ट्रेन को सोमवार सुबह अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने अलवर जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जानिए ट्रेन का शेड्यूल...
गहलोत सरकार पर बरसे भाजपा सांसद, पुलिस प्रशासन और विधायकों को बताया दलाल
भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ (BJP MP Baba Balaknath) ने सूबे की गहलोत सरकार पर सोमवार को गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अलवर समेत पूरे प्रदेश में जमीन खाली (Balaknath targeted Gehlot government) करवाने के लिए ठेके जारी किए जाते हैं. साथ ही आज बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं, लेकिन इसे रोकने के बजाय पुलिस प्रशासन और विधायक सरकार के लिए दलाली का काम कर रहे (MP Balaknath on Police and MLA) हैं.