राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - 13 October 2022

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Oct 13, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 1:41 PM IST

मानगढ़ धाम आ सकते हैं पीएम मोदी, एक तीर से करेंगे 3 शिकार!

राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर बसे आदिवासी पार्टियों के लिए बड़ा वोट बैंक है. तीनों राज्यों में अगले एक साल के भीतर होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता यहां एक्टिव हैं. आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ सकते हैं. यहां जानिए मानगढ़ का सियासी समीकरण.

दिव्या मदेरणा बोलीं- 'बकरीद में बचेंगे तो ही मोहर्रम में नाचेंगे'...महेश जोशी पर सटीक बैठता है

राजस्थान से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर महेश जोशी पर निशाना साधा (Divya Maderna targets Mahesh Joshi) है. दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा कि 'बकरीद में बचेंगे तो ही मोहर्रम में नाचेंगे'...महेश जोशी पर सटीक बैठता है.

Jodhpur Cylinder Blast: जिस परिवार के लिए अवैध गैस रिफिलिंग करता था भोमाराम वो साथ छोड़ते जा रहे

जोधपुर में अवैध गैस सिलेंडर फटने के मामले (Jodhpur Cylinder Blast) में बुधवार देर रात भोमराम की पत्नी सरोज ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. मामले में सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है.

करवा चौथ पर आपके शहर में कब निकलेगा चांद, नहीं दिखे तो महिलाएं करें ये काम

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. दिनभर व्रत रखने के बाद रात को चांद निकलने के बाद अर्घ्य देने के साथ छलनी से चांद को देखती हैं और अंत में जल पीकर अपने व्रत को खोलती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल चांद का दीदार थोड़ा मुश्किल हो सकता है. यहां जानिए आपके शहर में किस समय दिखेगा चांद.

जयपुर एयरपोर्ट पर दीपावली कार्निवल का आगाज, पैसेंजर्स के लिए शानदार ऑफर्स

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिवाली के त्योहार पर 20 दिवसीय कार्निवाल का बुधवार को आगाज किया गया. दिवाली कार्निवल में कई प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और यात्रियों को उपहार और वाउचर्स जीतने का भी मौका मिलेगा.

Rajasthan Weather Update: मौसम में घुलने लगी ठंडक, पश्चिमी हवाओं का बढ़ रहा असर

राजस्थान में कार्तिक महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम मे ठंडक घुलने (Rajasthan Weather Update) लगी है. प्रदेश में अब पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में फिलहाल सात दिनों तक कोई नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने के आसार नहीं हैं.

Jaipur Mandi Rate: खाद्य तेलों में नरमी से सरसों में गिरावट, अन्य जिंसों के भाव स्थिर

खाद्य तेलों में नरमी से जयपुर मंडी में सरसों में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई. इसके चलते सरसों कच्ची घाणी तेल भी 200 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. कोटा सोया रिफाइंड तेल के भाव 50 रुपए क्विंटल टूट गए. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल के भाव कमजोर रहे. वहीं, सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी के भाव स्थिर रहे.

RBSE: EWS विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, आज से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ईडब्ल्यूएस परीक्षार्थियों को स्कॉलरशिप (RBSE will give scholarship to 10th class) देगा. इसके लिए 13 सितंबर से बोर्ड ने परीक्षार्थियों से आवेदन मांगे हैं. बोर्ड ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

'Palace on Wheels' 35 पर्यटकों को लेकर पहुंची जयपुर, राजस्थानी अंदाज में हुआ स्वागत

शाही ट्रेन "पैलेस ऑन व्हील्स" (Shahi Train Palace on Wheels) दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शाही ट्रेनों में एक है. गुरुवार यह ट्रेन दिल्ली से चलकर जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां पर पर्यटकों का राजस्थानी अंदाज में जोरदार स्वागत किया गया.

पति को खाना देने गई महिला की मौत, परिजन कर रहे प्रदर्शन

धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के चकिया पुरा गांव में खेतों में काम कर रहे पति का खाना देने गई पत्नी की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो (Woman dies due to drowning in Parvati river) गई. गुरुवार को सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ महिला का शव रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला. परिजन शव को नदी के पास रख कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 13, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details