राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Top 10 @ 9 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 13 December 2022
Rajasthan top 10 news today 13 December 2022

By

Published : Dec 13, 2022, 9:10 PM IST

बाल श्रम एवं बाल दुर्व्यापार की रोकथाम के लिए 'उच्चाधिकार प्राप्त समिति' का गठन, सीएम ने दी मंजूरी

प्रदेश में बाल श्रम एवं बाल दुर्व्यापार पर प्रभावी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने (High Power Committee for prevention of child abuse) उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री ने समिति की संरचना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

कर्मचारी संघ का सीजे को पत्र: एफआईआर दर्ज करना कानूनी प्रक्रिया, अन्य मांगों पर नहीं हुआ निर्णय

न्यायिक अधिकारी के घर कोर्ट कर्मचारी की जलने से हुई मौत के बाद सामूहिक (Employees Union wrote To CJ) अवकाश पर चल रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को पत्र लिखा है. इस पर कर्मचारी संघ ने भी सीजे को पत्र लिखकर मांगों पर सहानुभूति विचार करने के लिए कहा है.

Money Laundering Case: राबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में अब 19 दिसम्बर को होगी सुनवाई

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी के राजस्थान के बीकानेर में फर्जी तरीके से जमीन खरीदने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में समयाभाव के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो पाई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को (Robert Vadra case hearing on Dec 19) होगी.

Jodhpur Cylinder Blast : पति-पत्नी की साथ निकली अर्थी, रुला देगी शेरगढ़ हादसे की कहानी

शेरगढ़ हादसा, जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में अब तक कुल 23 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जब पति-पत्नी की अर्थी साथ निकली तो वहां मौजूद हर किसी का दिल दहल गया. हृदय विदारक दृश्य देख लोगों की रुलाई फूट पड़ी. इस हादसे में 10 साल का रावल अनाथ हो गया.

चीन-भारत ​सैनिकों की भिड़ंत पर संसद में हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने कहा-एफसीआरए पर सवाल से बचना चाहती थी कांग्रेस

चीन और भारत सेना के बीच हुई भिड़ंत के बाद संसद में जहां एक और हंगामा बरपा. वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हंगामा इसलिए बरपा क्योंकि राजीव गांधी फाउंडेशन की एफसीआरए की सुविधा क्यों बंद करने के संबंध में एक प्रश्न लगाया गया था. कांग्रेस इस सवाल से बचना चाहती (Gajendra Singh Shekhawat on Indo China clash) थी.

गजेंद्र सिंह शेखावत का हमला...कहा- पीने का पानी देने के लिए गहलोत सरकार पर पैसे नहीं, भ्रष्टाचार के लिए मोबाइल जैसी रेवड़ियां बांटी जा रही हैं

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में (Jal Jeevan Mission in Rajasthan) भ्रष्टाचार की लूट मची हुई है. गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए बजट खर्च नहीं कर रही है जबकि भ्रष्टाचार करने के लिए मोबाइल जैसी रेवडियां बांटी जा रही हैं.

इंपोर्टेड और डोमेस्टिक सिगरेट का जखीरा पकड़ा , 53.54 लाख रुपए की 2.64 लाख सिगरेट सीज

डीजीजीआई राजस्थान ने जयपुर में इंपोर्टेड और डोमेस्टिक सिगरेट का बड़ा जखीरा पकड़ा है. ये आयातित और घरेलू सिगरेट बिना शुल्क भुगतान के गुप्त आपूर्ति के लिए भेजी जा रही (Cigarette without challan and docs seized) थी. डीजीजीआई के अनुसार बरामद की गई 2.64 लाख सिगरेट की कीमत 53.54 लाख रुपए है.

जन आक्रोश यात्रा में घमासान, महिला नेताओं में चले थप्पड़...तो मीटिंग में हुई कहासुनी

अलवर में जन आक्रोश यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं के बीच खींचतान (Jan Aakrosh Rally in Alwar) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें पहले वीडियो में मीटिंग के दौरान नेताओं के बीच कहासुनी हो गई तो वहीं दूसरे वीडियो में भाजपा की दो महिला नेताओं में थप्पड़बाजी की घटना देखने को मिली.

बार संघों के चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार करवाने को लेकर याचिका, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

प्रदेश में विभिन्न बार संघों के चुनाव सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार करवाने और (Elections of bar associations) जहां कार्यकाल समाप्त हो गया है उन संघों को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की कमेटी के जरिए चुनाव करवाने को लेकर दायर याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए 19 दिसम्बर को जवाब तलब किया है.

Special: बीकानेर में अब फिरेंगे सिरेमिक इंडस्ट्री के दिन, गैस पाइपलाइन को लेकर कवायद शुरू

आज बीकानेर की पहचान भुजिया और रसगुल्ले से (Bhujia and Rasgulla of Bikaner) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है, लेकिन खनिज संपदा के मामले में भी बीकानेर पीछे नहीं है. जिले के श्रीकोलायत से निकलने वाली मिट्टी सिरेमिक उद्योग की लाइफ लाइन है. बावजूद इसके आज तक बीकानेर में सिरेमिक इंडस्ट्री डेवलप नहीं हो पाई. खैर, अब बीकानेर में सिरेमिक इंडस्ट्रीज के अच्छे दिन आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details