राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today
Rajasthan top 10 news today

By

Published : Dec 13, 2022, 2:59 PM IST

दौसा में जगह-जगह लिखे राहुल गांधी Go Back के नारे, देखिए Video

भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को दौसा में प्रवेश करने वाली है. लेकिन इससे एक दिन पहले ही दौसा में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. मंगलवार सुबह दौसा की दीवारों पर जगह-जगह 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे लिखे गए. रात के समय अज्ञात लोगों ने दौसा की दीवारों और पुलियाओं आदि जगहों पर 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे लिख दिए. इसके लिए एक सील बनवाई गई थी और इस सील के माध्यम से काले अक्षरों से जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक लिखा गया है.

भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका राहुल के बीच हुई लम्बी बात, गहलोत पायलट भी रहे साथ

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा अपने 97 दिन में सुबह सवाई माधोपुर के जीनापुर से शुरू हुई. राहुल गांधी के साथ यात्रा में आज एक बार फिर प्रियंका गांधी बेटी मिराया वाड्रा के साथ यात्रा में शामिल हुईं (Bharat Jodo Yatra in Sawai Madhopur). आज यात्रा में गहलोत और पायलट भी राहुल गांधी के साथ चलते दिखाई दिए.

राहुल संग नजर आए गहलोत के विवादित मंत्री सालेह मोहम्मद, भाजपा ने राहुल गांधी को बताया चरित्रहीन

आपत्तिजनक वीडियो मामले में फंसे गहलोत सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद रविवार को राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में नजर आए थे. जिसके बाद अब भाजपा ने राहुल गांधी को निशाने पर ले (BJP Says Rahul Gandhi characterless) लिया है. पार्टी की नेता व सूबे की पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने अब राहुल गांधी के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए हैं.

भारत जोड़ा यात्रा के 100वें दिन राहुल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जयपुर कॉन्सर्ट में होंगे शामिल, दी ये हिदायत!

आगामी 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी दौसा में मीडियाकर्मियों से रूबरू होंगे. साथ ही शाम को जयपुर में आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट (Bharat Jodo Concert in Jaipur) में भी शामिल होंगे. उक्त जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व कम्युनिकेशन सेल के चीफ जयराम रमेश ने दी.

राजस्थान कांग्रेस को अब प्रियंका से उम्मीद, सियासी गलियारों में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

राजस्थान में बीते दो लोकसभा चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाने वाली कांग्रेस को अब पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से उम्मीद जगी है. वहीं, बीते दो दिनों से प्रियंका राहुल गांधी के साथ टोंक-सवाई माधोपुर जिले में पैदलयात्रा कर रही हैं. ऐसे में अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा (Discussion of Contesting Elections) जोर पकड़े हुए हैं कि प्रियंका यहां से चुनावी मैदान में ताल ठोक सकती हैं...

बदमाशों ने तलवार और लाठियों से किया जानलेवा हमला, गर्भवती महिला समेत 3 जख्मी

झालावाड़ के भालता थाना क्षेत्र में एक परिवार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत कुल 3 लोग गंभीर रूप (Three injured including pregnant woman) से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल तक हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

प्रॉपर्टी डीलर से रोहित गोदारा के नाम पर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर राजू ठेहट जैसा हाल करने की धमकी

जयपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर से रोहित गोदारा के नाम पर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर राजू ठेहट जैसा हाल करने की धमकी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शेरगढ़ हादसा, मृतकों की संख्या बढ़ी...दूल्हे के माता-पिता समेत अब तक 22 की गई जान

जोधपुर के शेरगढ़ सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है (Shergarh Gas Cylinder Blast Case). मंगलवार को दूल्हे के पिता समेत 4 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही इस हादसे में मौत का आंकड़ा 22 पर पहुंच गया है.

श्रीगंगानगर में नौ साल की मासूम संग रेप के बाद हत्या मामला, ग्यारह दिन बाद चालान पेश

श्रीगंगानगर में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. हत्या के 11 दिन बाद सोमवार को पुलिस ने 300 पन्नों की चार्जशीट पेश की. बच्ची के साथ हुई बर्बरता को लेकर लोगों ने काफी हंगामा भी किया था.

Jaipur Mandi Rate: सप्लाई घटने से चना मजबूत, खाद्य तेलों में नरमी से सरसों लुढ़की

सप्लाई घटने और दाल मिलों में मांग बढ़ने से जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में चना 100 रुपए क्विंटल मजबूत हो गया. लेकिन दाल-दलहन स्थिर रहा. दूसरी तरफ खाद्य तेलों में नरमी रहने से सरसों 100 रुपए क्विंटल लुढ़क गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details