बदमाशों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर की जमकर मारपीट, देखें वीडियो
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक मेडिकल स्टोर में (Ruckus At medical Store in Jaipur) घुसकर करीब 6 बदमाशों ने दो युवकों पर हमला कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाश काउंटर से कूद कर दुकान के अंदर घुस जाते हैं और वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट करने लगते हैं. हरमाड़ा थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि बनाड़ रोड पर यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है.
रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस
सीकर जिले के नीम का थाना इलाके में अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने का मामला (Half Burnt Dead body of Youth Found in SIkar) सामने आया है. युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार का संपत्ति विवाद फिर उपजा (property dispute of former royal family of Mewar) है. पूर्व राज परिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ ने पीएम को पत्र लिखकर G 20 के आयोजन स्थल को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि जिस स्थान पर G 20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक होनी है उस स्थल को लेकर राजपरिवार का विवाद है जो कि कोर्ट में लंबित चल रहा है. ऐसे में वहां आयोजन नहीं होना चाहिए.
कल्ला की चुनौती पर शेखावत का हमला, कहा- राम के अस्तित्व को नकारने वाले धर्म शास्त्र की बात न करें
बीकानेर दौरे पर रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक कार्यक्रम के दौरान बीडी कल्ला के (Shekhawat counter attack on BD kalla) भाजपा को धर्म शास्त्र पर चुनौती देने के बयान पर पलटवार किया है. शेखावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राम के अस्तित्व को नकारने वाले धर्म शास्त्र की बात न करें.
राजस्थान की सियासत पर प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, बोले- जल्द होगा नया सवेरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को (Rajasthan Political Crisis) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत (Pramod Krishnam met CP Joshi) हुई. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए कृष्णम ने राजस्थान की सियासत पर एक के बाद एक कई बड़े बयान दिए. जिससे एक बार फिर से सूबे में सियासी पारा चढ़ने के आसार बन गए हैं.