कल्ला की चुनौती पर शेखावत का हमला, कहा- राम के अस्तित्व को नकारने वाले धर्म शास्त्र की बात न करें
बीकानेर दौरे पर रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक कार्यक्रम के दौरान बीडी कल्ला के (Shekhawat counter attack on BD kalla) भाजपा को धर्म शास्त्र पर चुनौती देने के बयान पर पलटवार किया है. शेखावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राम के अस्तित्व को नकारने वाले धर्म शास्त्र की बात न करें.
राजस्थान की सियासत पर प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, बोले- जल्द होगा नया सवेरा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को (Rajasthan Political Crisis) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत (Pramod Krishnam met CP Joshi) हुई. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए कृष्णम ने राजस्थान की सियासत पर एक के बाद एक कई बड़े बयान दिए. जिससे एक बार फिर से सूबे में सियासी पारा चढ़ने के आसार बन गए हैं.
दौसा में स्कूली छात्रों से भरी जीप पलटी, एक छात्र सहित दो की मौत
दौसा में स्कूली छात्रों से भरी जीप का टायर फटने से पलट गई. हादसे में एक छात्र (Jeep Full of students Overturned in Dausa) समेत 2 की मौत हो गई और 7 छात्र घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है.
JEE Advanced 2022 Result: इस बार महज 21 फीसदी अंक में मिला IIT में दाखिला! जानें वजह
IIT क्वालिफाइंग परीक्षा देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक मानी जाती है. कड़ी मेहनत ही इसमें सफल होने का राज है. लेकिन इस बार ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी की ओर से जारी जेईई एडवांस्ड 2022 की रिपोर्ट सबको सकते में डालती है (JEE Advanced 2022 Result). महज 21 फीसदी अंकों के साथ भी अभ्यर्थियों ने IIT संस्थानों में जगह बना ली है. पिछले 4 सालों की रिपोर्ट के आंकड़ों का एनालिसिस करने पर अहम तथ्य सामने आता है.
स्पेन में आयोजित हो रही विश्व युवा मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कोटा की बेटी महक शर्मा (World Boxing Championship in Spain) करेंगी. इसके लिए महक शनिवार को स्पेन के लिए रवाना हुई. यहां महक 66 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.