राजस्थान में बीते दो लोकसभा चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाने वाली कांग्रेस को अब पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से उम्मीद जगी है. वहीं, बीते दो दिनों से प्रियंका राहुल गांधी के साथ टोंक-सवाई माधोपुर जिले में पैदलयात्रा कर रही हैं. ऐसे में अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा (Discussion of Contesting Elections) जोर पकड़े हुए हैं कि प्रियंका यहां से चुनावी मैदान में ताल ठोक सकती हैं...
राजस्थान में चार कोचिंग छात्रों ने की खुदकुशी...तीन कोटा में, एक ने भरतपुर में दी जान
राजस्थान में चार कोचिंग छात्रों ने मौत को गले लगा लिया. प्रदेश में चार कोचिंग छात्रों ने अपने कमरे में ही (Students died by suicide in Rajasthan) आत्महत्या कर ली. कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले तीन छात्रों ने अपने कमरे में ही खुदकुशी कर ली तो वहीं भरतपुर में भी एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी. एक दिन में चार छात्रों के आत्महत्या करने की घटना से लोग स्तब्ध हैं. छात्रों के सुसाइड के बढ़ते मामले कई सवाल खड़े करते हैं. परिजन भी छात्रों के इस आत्मघाती कदम से आहत हैं.
रणजी सीजन: राजस्थान में होंगे 4 मुकाबले, पहली बार जोधपुर में खेला जाएगा रणजी मैच
सवाई मानसिंह स्टेडियम और जोधपुर स्थित बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम को रणजी मैचों की मेजबानी मिली है. हालांकि रणजी मैचों की मेजबानी हर साल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को दी जाती है, लेकिन इस बार जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी रणजी मैचों का आयोजन किया जा रहा है. लंबे समय बाद बीसीसीआई की ओर से आयोजित किसी टूर्नामेंट का आयोजन बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में किया (Ranji match in Barkatullah Khan Stadium Jodhpur) जाएगा. वहीं इस बार राजस्थान की टीम करीब 4 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर रणजी मुकाबले खेलेगी.
मेडिकल की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बिहार के थे रहने वाले
कोटा जिले में मेडिकल की तैयारी कर रहे दो कोचिंग छात्रों के फांसी लगाकर सुसाइड करने (Two coaching students committed suicide) का मामला सामने आया है. दोनों कोचिंग छात्र बिहार के रहने वाले थे और राधा कृष्ण मंदिर के नजदीक तलवंडी इलाके में एक पीजी में रहते थे. इन दोनों छात्रों के रूम भी नजदीक ही थे. एक छात्र एक नंबर रूम में रहता था, जबकि दूसरा दो नंबर रूम में रहता था. दोनों ने रूम में ही फांसी लगा ली थी. दोनों ने सुसाइड क्यों किया इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है.
कांग्रेस ने महिलाओं को बेहद सक्षम बनाया, इसलिए मैं बनी विधायक -दिव्या मदेरणा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सवाई माधोपुर में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने के उपरांत पीपलवाड़ा में भारत जोड़ो यात्रा की पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि (Divya Maderna statement on women in Congress) कांग्रेस ने महिलाओं को सक्षम बनाया है, इसी के चलते वह विधायक बन पाई हैं.