कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी कम्यूनिकेशन जयराम रमेश ने सोमवार को साफ कर दिया कि पायलट गहलोत के बीच पॉलिटिकल लड़ाई नहीं (No political fight between Pilot Gehlot) है. हालांकि दोनों नेताओं के बीच मतभेद को उन्होंने स्वीकार जरूर किया है. आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, जिसमें गहलोत और पायलट अपने तमाम मसलों के बावजूद राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
राजस्थान की गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भाजपा पर जोरदार प्रहार (Minister Vishvendra Singh attacked on BJP ) किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को 'भारत जोड़ो यात्रा' से दिक्कत है, लेकिन जनता उनकी जनाक्रोश यात्रा का विरोध कर रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि जब सूबे में भाजपा की सरकार थी तो यहां कोई काम ही नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश तो छोड़िए भरतपुर के डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में एक (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) फीट सड़क तक का निर्माण नहीं कराया गया.
Rajasthan Winter Alert: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, चूरू-फतेहपुर सबसे ठंड
प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज (Rajasthan Winter Alert) देखने को मिल रहे हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही कई शहरों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. माउंट आबू, अजमेर, धौलपुर, सीकर, चूरू, पिलानी समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में भी रात के साथ दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी
बीते दो सालों से कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे एक एमपी के छात्र ने खुदकुशी कर (student committed suicide in kota) ली. बताया गया कि छात्र ने संभवतः चूहे मारने की दवा खा ली थी. जिसके बाद वो बेसुध होकर हॉस्टल की गलियारे में पड़ा था. जिसकी सूचना के बाद रविवार की रात हॉस्टल संचालक और वार्डन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लादेन गैंग से बदला लेने जा रहे थे पपला गैंग के गुर्गे, अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
भरतपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर पपला गैंग के दो गुर्गों को (Two henchmen of papla gang arrested) गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने पांच अवैध देसी कट्टे बरामद किए हैं.