Exclusive: भाजपाई मुझसे ज्यादा हिंदुत्व नहीं जानते, कल्ला ने दी खुली चुनौती- करें मुझसे धर्म पर बहस
दो दिन के दौरे पर बीकानेर आए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भाजपा को खुली चुनौती दी है (BD Kalla attacks BJP). हिन्दू धर्म पर बहस करने की. एक सभा में कल्ला ने धर्म को लेकर अपनी गहरी समझ का परिचय देने का प्रयास भी किया. ओम शब्द से लेकर उपनिषद् और वेद पुराण में लिखी बातों का अर्थ समझाया. यहीं पर उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया.
कांग्रेस में बयानबाजी का असल मकसद मंत्री परसादी लाल ने बताया!
राजस्थान कांग्रेस का क्राइसिस अभी खत्म नहीं हुआ है. मंत्रियों के एक दूसरे पर तंज कसने, अपने को दूसरे से बीस साबित करने की होड़ सी मची है (controversial Remarks in Congress). एसीआर को लेकर महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास के बाद अब चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का नाम भी शुमार हो गया है. दौसा दौरे पर मीणा ने अनर्गल बयानों का मकसद बताया!
दिव्या मदेरणा ने OBC आरक्षण पर गहलोत को घेरा, दिया ब्यूरोक्रेसी का ताना!
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा इन दिनों अपने ट्वीट के माध्यम से गहलोत सरकार को चुनौती दे रही हैं (Maderna On Gehlot Government). हेल्थ सेक्टर से लेकर मंत्रियों के बयानों को लेकर अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने मन की बात ट्विटर पर कही है. ओबीसी आरक्षण की बात कर ब्यूरोक्रेसी का तंज कसा है. किस तरह! आइए जानते हैं...
सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते (CM Gehlot target BJP) हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बीजेपी को विचलित कर दिया है. भाजपा नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने हिमाचल और गुजरात में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया है.
विदेशी सैलानियों को इंदिरा रसोई का जायका पसंद आया, खाने के बाद बोलीं- Thank you Chief Minister
जोधपुर घूमने आईं ऑस्ट्रेलियाई ओली और बीम को भूख लगी तो उन्होंने इंदिरा रसोई का रुख किया (Tourists In Jodhpur). दाल रोटी का स्वाद टेस्ट बड्स को इतना अच्छा लगा कि कि ग्रेट फूड के लिए सीएम को शुक्रिया अदा कर दिया.