बीकानेर का अनूठा भांडाशाह जैन मंदिर, पानी की किल्लत थी तो घी से भरा गया था नींव
बीकानेर को हजार हवेलियों का शहर कहा जाता है. पुरातत्व और ऐतिहासिक स्थापत्य कला के शहर बीकानेर को 535 साल पहले राव बीकाजी ने बसाया था. स्थापत्य कला का एक नमूना है बीकानेर का प्राचीन भांडाशाह जैन मंदिर. इसके बारे में कहा जाता है कि मंदिर के निर्माण के समय इसकी नींव पानी से नहीं बल्कि देसी घी से भरी गई थी. इसका कारण था पानी की कमी.
प्रवासी और देसी पक्षियों ने आनासागर झील से फेरा मुंह...वजह कई हैं...
प्रवासी पक्षियों ने इस बार आनासागर झील से किनारा कर लिया है. आनासागर झील (Birds turn away from Anasagar lake ) पहले विभिन्न प्रकार के देशी और विदेशी पक्षियों से गुलजार रहते थे, लेकिन इस बार इनकी संख्या बेहद कम हो गई है. पक्षी प्रेमियों का कहना है कि झील का माहौल अनुकूल न होने से पक्षी यहां कम आ रहे हैं. पक्षियों के झील से मुंह फेरने के कई कारण हैं. पढ़ें पूरी खबर
सरदारशहर उपचुनाव हार पर बोले पूनिया-सिंपैथी फैक्टर ने हमें हराया, 2023 में जनता बदलेगी सत्ता
सरदारशहर उपचुनाव में हुई करारी हार पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा (Satish Poonia on Sardarshahar By Election loss) कि इस बार सिंपैथी का फैक्टर काम आया है, लेकिन 2023 के चुनाव में सरकार के कुशासन खिकाफ जनता वोट करेगी और परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे.
21 दिन से सामूहिक अवकाश पर न्यायिक कर्मचारी ...ये है प्रकरण
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत के मामले में (judicial employees on mass leave)अब तक एफआईआर नहीं दर्ज किए जाने के मामले में न्यायिक कर्मचारी 21 दिन से सामूहिक अवकाश पर हैं. इससे काम भी प्रभावित हो रहा है.
RPSC : सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अभ्यार्थियों की वैचारिक सूची जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह (ग्रुप-1) विभाग में सहायक निदेशक (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन) और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक और पॉलीग्राफ डिवीजन) (RPSC Released list of Candidates of Scrutiny Exam) पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 2021 के तहत पात्रता की जांच के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.