राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news t
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Dec 5, 2022, 1:01 PM IST

अहमदाबाद में वोटिंग डे पर PM के पीछे उमड़ा जन सैलाब , बिफरे मुख्यमंत्री गहलोत बोले- इलेक्शन कमिशन दिखाए अपना दम खम

झालावाड़ जिले के बालीबोरड़ी में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया को संबोधित किया (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar). आज गुजरात इलेक्शन का वोटिंग डे है. पीएम मोदी अहमदाबाद में हैं. राणिप में वोटिंग के बाद की तस्वीरें जो सामने आ रही है उन्हें देख कर ही सीएम गहलोत ने इलेक्शन कमीशन को ललकार लगाई है.

सरदारशहर उपचुनाव: 295 मतदान केंदों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 20.10 फीसदी मतदान

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए 295 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. शहरी क्षैत्र के कई बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह-सुबह ही महिलाओं की कतारें बूथों पर देखी जा रही हैं. 11 बजे तक 20.10 फीसदी मतदान हुआ है.

Bharat Jodo Yatra: राहुल ने भंवर जितेन्द्र को थमाया अपना मोबाइल, रमेश मीणा से किया धार्मिक संवाद

भारत जोड़ो यात्रा के विभिन्न रंग आज राजस्थान की सड़कों पर देखने को मिल रहे हैं (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar). यात्रा के 89वें दिन राहुल गांधी राजस्थानी नेताओं के साथ कदमताल करते दिखे. इस लम्बी पदयात्रा के दौरान कई क्षण ऐसे भी दिखे जो कांग्रेस सांसद राहुल और अन्य नेताओं के बीच के संबंधों की कहानी कहते हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंवर जितेन्द्र सिंह और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से राहुल की गुफ्तगू बेहद रोचक रही!

SMS अस्पताल में पहला स्किन डोनेशन, जयपुर की अनिता गोयल के परिजनों ने की स्किन डोनेट

सवाई मानसिंह अस्पताल में सोमवार को पहला स्किन डोनेशन किया गया. जयपुर की 50 वर्षीय अनिता गोयल के परिजनों ने स्किन डोनेट की.

G20 Sherpa Summit: जल पर तैरते कृष्ण देख चौंक गए पावणे!

झीलों की नगरी उदयपुर में जी 20 शेरपा बैठक को लेकर सब उत्साहित हैं. सम्मेलन की पूर्व संध्या पर डेलीगेट्स को मेवाड़ की सदियों पुरानी जल सांझी परंपरा से रूबरू कराया गया. दुनिया भर से पधारे पावणे इस अनूठी परंपरा को देखकर अभिभूत हो गए. राजनयिकों ने कलाकार राजेश वैष्णव को खूब सराहा. लीला पैलेस में मेहमानों के लिए खास तौर पर तैरती कृष्ण लीला की तस्वीर पेश की गई.

भारत जोड़ो यात्रा में गिरे सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा, बाएं हाथ की उंगली टूटी

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा गिर गए. इससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. भीड़ के धक्के और बैलेंस बिगड़ने से मीणा हादसे का शिकार हो गए.

भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, 26/11 की चश्मदीद गवाह देविका ने की राहुल से मुलाकात

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. भोर में यात्रा झालावाड़ के काली तलाई से निकली (Bharat Jodo Yatra in Jhalawar). राहुल गांधी के साथ सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संग कई दिग्गज दिखे. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीयाध्यक्ष से 26/11 की चश्मदीद गवाह देविका भी मिली.

G20 Sherpa Meeting : बैठक का पहला सत्र शुरू, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

राजस्थान के उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक (G20 Sherpa Meeting) का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर तमाम राजनायिकों का जमावड़ा हो रहा है. इस बैठक का पहला सत्र आज सुबह 8:30 बजे से शुरू हो गया है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. यहां जानिए क्या होगा खास...

गुजरात चुनाव दूसरा चरण : अहमदाबाद के रानिप में पीएम मोदी ने डाला वोट

इस चरण में मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. इसमें 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय भी शामिल हैं. भाजपा और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Digvijay Singh in Kota: दिग्गी राजा ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया 'बारात', मंत्री धारीवाल को सम्भालने की दी जिम्मेदारी

कोटा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने मजाक में कुछ ऐसा कहा जो चर्चा का सबब बन गया. उनके बयान से लगा कि भारत जोड़ो यात्रा उनके लिए एक बारात है (Digvijay Singh in Kota). विमान से उतर एयरपोर्ट लॉबी में जाते वक्त मंत्री शांति धारीवाल से कहते सुने गए- शांति आज से संभालो बारात (Bharat Jodo Yatra Baraat). धारीवाल सुन नहीं पाए तो बोले क्या? इस पर दिग्गी राजा ने दोहराया बारात संभालो. ऐसा सुन पास मौजूद कांग्रेस के नेता ठहाके लगाकर हंस दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details