IND vs BAN : रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का 35वां मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एडिलेड में खेला गया. भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया हैं. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने थे, लेकिन बारिश के कारण उसे 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य मिला. वह 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
सचिन पायलट के आलाकमान की ओर से दिए गए नोटिस की मांग और सीएम गहलोत पर किए हमले पर महेश जोशी ने तंज कसा है. उन्होंने नाम लिए बगैर पायलट (Mahesh Joshi counter attack on Sachin Pilot) पर तंज कसते हुए कहा कि बुत कहे हमको काफिर, ये अल्लाह की मर्जी. उन्होंने यह भी कहा कि सीएम गहलोत को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं.
Kanhaiyalal Murder case: मुख्य चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को अस्पताल से मिली छुट्टी
कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को (eyewitnesses of Kanhaiyalal murder case) अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राजकुमार शर्मा (eyewitnesses Rajkumar release from MB hospital) की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें एमबी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राजकुमार शर्मा के स्वास्थ्य पर चिकित्सक लगाता नजर रख रहे हैं. तबीयत में कुछ सुधार होने और इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टरों ने राजकुमार शर्मा को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया है.
पायलट के बयान पर बीजेपी का पलटवार- धुआं है तो आग भी होगी, लेकिन जनता का क्या दोष...
राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी घमासान खत्म नहीं हो रहा है. एक बार फिर सचिन पायलट के सीएम गहलोत को लेकर दिए बयान ने सियासी बयानबाजी को गरमा दिया है. पायलट के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा, धुआं है तो आग भी होगी, लेकिन जनता का क्या दोष.
गहलोत का पायलट पर पलटवार, कहा- बयानबाजी के लिए यह समय ठीक नहीं, सरकार रिपीट पर फोकस होना चाहिए
सचिन पायलट के गहलोत के खिलाफ दिए गए बयान पर गहलोत (Cm Gehlot on Pilot Statement) ने पलटवार किया है. गहलोत ने कहा कि पायलट को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. आलाकमान ने भी इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं. इस समय फोकस सरकार रिपीट कैसे हो इसपर होना चाहिए.