राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Top 10 @ 9 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 02 January 2023 at 9 PM
Rajasthan top 10 news today 02 January 2023 at 9 PM

By

Published : Jan 2, 2023, 8:59 PM IST

Rajasthan High Court : नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022 में अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित (Experience Certificate in Nursing Officer Exam) प्रपत्र में जारी करने के आदेश दिए हैं. साथ ही प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में जारी नहीं करने पर चिकित्सा सचिव सहित अन्य से जवाब तलब किया है.

कर्नाटक और त्रिपुरा के साथ हो सकते हैं राजस्थान के विधानसभा चुनाव-शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि राजस्थान के अगले विधानसभा चुनाव कर्नाटक और त्रिपुरा के साथ हो सकते (Gajendra Singh Shekhawat on Rajasthan election) हैं. शेखावत ने एक सभा में कहा कि आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए और कांग्रेस को प्रदेश से उखाड़ फेंकने पर चर्चा करनी चाहिए.

कर्मचारी संगठनों की मांग, इस बार कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार, वार्ता से हो समाधान

खेमराज कमेटी ने शुक्रवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री सौंप (Khemraj Committee submit report to CM) दी. अब कर्मचारी संगठनों ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग तेज कर दी है. कर्मचारी महासंघों ने कहा कर्मचारी जब भी आंदोलन का बिगुल बजाते हैं, तो सरकार कभी कमेटी बनाती है, कभी कमेटी की रिपोर्ट लेकर मांगों को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश करती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह को लेकर विवाद, राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने लिखा CM को पत्र

राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का आरोप है कि महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह (Controversy over bodybuilder Priya Singh) की ओर से विदेश में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने का दावा फर्जी है. एसोसिएशन ने इस संबंध में सीएम गहलोत को पत्र लिखा है.

RTU Case : उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने वाले से मिली ईशा की हैंडराइटिंग, जमानत अर्जी पर 4 को फैसला

आरटीयू केस में गिरफ्तार छात्रा ईशा यादव की हैंडराइटिंग कॉपी जांच करने वाले (Isha Yadav Arrested in RTU Case) व्यक्ति से मैच हो गई है. ईशा ने परीक्षा से पहले सोशल मीडिया ग्रुप पर तय किए गए प्रश्नों को शेयर किया था. साथ ही परीक्षा में खाली पेपर लिखने वालों को भी मार्क्स भी दिए थे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल राजस्थान आएंगी, संविधान पार्क का करेंगी उद्घाटन...ये रहेगा कार्यक्रम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 जनवरी को राजस्थान आ रही हैं. यहां वह नवनिर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन (President Will inaugurate Constitution Park) करेंगी. राष्ट्रपति माउंट आबू में रात्रि विश्राम करेंगी. इसके साथ ही वह पाली के जंबूरी में भी शिरकत करेंगी.

राजस्थान के 10 स्टेट हाइवे पर फास्टैग से टोल वूसली शुरू, जानिए कौनसे हैं ये मार्ग

राजस्थान स्टेट हाइवे के टोल बूथों पर फास्टैग से टोल वसूली की सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर शुरू किया गया (Toll collection by FasTag on Raj State highway) है. सोमवार को प्रदेश के 10 स्टेट हाइवे पर इस सुविधा को शुरू किया गया है. जल्दी ही सभी स्टेट हाइवे पर फास्टैग से टोल संग्रह शुरू किया जाएगा.

Road Accident in Hanumangarh: दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत, 4 की हालात नाजुक

हनुमानगढ़ में सोमवार को पेश आए दर्दनाक (Tragic road accident in Hanumangarh ) सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाली: डिरेल हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस, 26 घायल...रेल मंत्री लेंगे घटनास्थल का जायजा

राजस्थान में सोमवार को सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर (Bandra Jodhpur Express derailed) गए. हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. रेलवे ने घायलों के मुआवजे का एलान किया है. वहीं, रेल मंत्री घटनास्थल का जायजा लेंगे.

पंचतत्व में विलीन हुए सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार, अंत्येष्टि में उमड़ा जनसैलाब

अलवर निवासी सीआरपीएफ जवान (CRPF jawan died on duty) कृष्ण कुमार यादव का सोमवार को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें प्रदेश की उद्योग (Minister Shakuntala Rawat attended funeral) मंत्री शकुंतला रावत समेत जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details