Rajasthan High Court : नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश
राजस्थान हाईकोर्ट ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022 में अनुभव प्रमाण पत्र निर्धारित (Experience Certificate in Nursing Officer Exam) प्रपत्र में जारी करने के आदेश दिए हैं. साथ ही प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में जारी नहीं करने पर चिकित्सा सचिव सहित अन्य से जवाब तलब किया है.
कर्नाटक और त्रिपुरा के साथ हो सकते हैं राजस्थान के विधानसभा चुनाव-शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि राजस्थान के अगले विधानसभा चुनाव कर्नाटक और त्रिपुरा के साथ हो सकते (Gajendra Singh Shekhawat on Rajasthan election) हैं. शेखावत ने एक सभा में कहा कि आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए और कांग्रेस को प्रदेश से उखाड़ फेंकने पर चर्चा करनी चाहिए.
कर्मचारी संगठनों की मांग, इस बार कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार, वार्ता से हो समाधान
खेमराज कमेटी ने शुक्रवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री सौंप (Khemraj Committee submit report to CM) दी. अब कर्मचारी संगठनों ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग तेज कर दी है. कर्मचारी महासंघों ने कहा कर्मचारी जब भी आंदोलन का बिगुल बजाते हैं, तो सरकार कभी कमेटी बनाती है, कभी कमेटी की रिपोर्ट लेकर मांगों को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश करती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का आरोप है कि महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह (Controversy over bodybuilder Priya Singh) की ओर से विदेश में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने का दावा फर्जी है. एसोसिएशन ने इस संबंध में सीएम गहलोत को पत्र लिखा है.
RTU Case : उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने वाले से मिली ईशा की हैंडराइटिंग, जमानत अर्जी पर 4 को फैसला
आरटीयू केस में गिरफ्तार छात्रा ईशा यादव की हैंडराइटिंग कॉपी जांच करने वाले (Isha Yadav Arrested in RTU Case) व्यक्ति से मैच हो गई है. ईशा ने परीक्षा से पहले सोशल मीडिया ग्रुप पर तय किए गए प्रश्नों को शेयर किया था. साथ ही परीक्षा में खाली पेपर लिखने वालों को भी मार्क्स भी दिए थे.