Triple Talaq Case: निकाह के 11 साल बाद दिया तीन तलाक, दूसरी शादी कर घर से निकाला
भले ही देश में मुस्लिम सुरक्षा अध्यादेश लागू कर दिया गया हो लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का सामना करना पड़ रहा है. जिले के रूपबास थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके पति ने निकाह के 11 साल बाद तीन तलाक (Triple Talaq Case in Bharatpur) दे दिया. इतना ही नहीं नियम विरुद्ध दूसरी शादी कर पहली पत्नी को घर से निकाल दिया. अब पीड़िता ने रूपबास थाने में मंगलवार को मामला दर्ज करवाया है.
नसीराबाद में महिला की हत्या, पुलिस ने पड़ताल की तो खुले कई सनसनीखेज राज!
आशापुरा गांव में मंगलवार (30 अगस्त 2022) को 48 साल की बेला जॉनसन की लाश बावड़ी में तैरती मिली थी (Nasirabad Woman Murder Case). हत्या के शक पर पुलिस ने पड़ताल की तो पाया कि प्यार को अंजाम तक न पहुंचने देने के डर और प्रॉपर्टी के लालच में साजिश रची गई. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के मुख्य आरोपी गौतम बैरवा और तीन नाबालिगों को दबोचा तो परत दर परत गुत्थी खुलती गई. ऐसे खुलासे हुए जो बेहद चौंकाने वाले थे.
जन्मदिन से पहले पायलट का शक्ति प्रदर्शन, कितने विधायक पहुंचेंगे इस पर रहेगी निगाह
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिन से एक दिन पहले 6 सितंबर को उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी (Sachin Pilot Power Show in Jaipur) में हैं. इस शक्ति प्रदर्शन में कितने विधायक पहुंचेंगे, इस पर हर किसी की नजर है. राजस्थान में बदले सियासी हालात के बीच पायलट के जन्मदिन पर जुटने वाली भीड़ के सियासी मायने हैं. देखिए ये रिपोर्ट...
धौलपुर में जमीनी विवाद, आपस में भिड़ा परिवार...दंपती की हालत नाजुक
जमीनी विवाद में घायल दंपती की हालत बेहद नाजुक है. इन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक सैंपऊ कस्बा निवासी विष्णु कुशवाह (पुत्र ग्यासी राम कुशवाह) और चेता कुशवाह (पुत्र काशीराम कुशवाह) के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था (Land Dispute in Dholpur). शिकायतकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Rishi Panchami 2022: क्यों रखा जाता है ऋषि पंचमी का व्रत, यहां जानिए शुभ मुहूर्त
भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami 2022) मनाई जाती है. ये व्रत पाप से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. ऋषि पंचमी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं ऋषि पंचमी का मुहूर्त और इस दिन क्या सावधानियां रखें.