राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cultural Heritage Fest: छात्रों ने बनाई भगवान राम-कृष्ण की तस्वीरें, 250 पुरस्कृत - Rajasthan students made picture

एक अगस्त 2022 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित सांस्कृतिक हेरिटेज फेस्ट में राजस्थान के विभिन्न स्कूलों के एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं, इसमें शामिल सभी छात्रों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिया (students made picture of Lord Ram) गया तो 250 छात्रों को उनकी उत्कृष्ट चित्रकारी के लिए पुरस्कृत किया गया.

students made picture of Lord Ram
students made picture of Lord Ram

By

Published : Mar 19, 2023, 11:32 PM IST

जयपुर.भारतीय संस्कृति व पर्वों से बच्चों को अवगत करवाने और इसमें सभी को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल सांस्कृतिक हेरिटेज फेस्ट का आयोजन किया जाता है. इस बार एक अगस्त 2022 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित फेस्ट में राजस्थान के विभिन्न स्कूलों के एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया. इस अवसर पर बच्चों ने भगवान राम और भगवान कृष्ण पर पेंटिंग, कलरिंग, पेंसिल शेडिंग, निबंध लेखन, सुलेख आदि में भाग लिया. इससे छात्रों को भारत की संस्कृति, विरासत और मूल्यों के बारे में सार्थक जानकारी दी गई.

जगतपुरा स्थित हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के सांस्कृतिक शिक्षा सेवा विभाग और राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज फेस्ट 2022-23 का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया. हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रिंसिपलों की उपस्थित में मुख्य अतिथियों ने 250 बच्चों को वीआर गूगल ग्लास के साथ ही ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भेंट करके सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में वृंदावन से पधारे श्री कृष्ण के तीन विग्रह, रोचक है इतिहास

इस दौरान आरपीएस कैंब्रियन अकादमी की ओर से ब्रज की होली पर आधारित भजनों पर नृत्य और नाट्य की प्रस्तुति भी दी गई. इस अवसर पर कलाकारों ने राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर 'मेरी लगी श्याम संग प्रीत', 'मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे', मेरा श्याम देखा', 'कितना प्यारा है सिंगार', 'होली खेल रह्यो नंदलाल' जैसे भजनों पर फूलों की होली खेलते हुए प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details