जयपुर.भारतीय संस्कृति व पर्वों से बच्चों को अवगत करवाने और इसमें सभी को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल सांस्कृतिक हेरिटेज फेस्ट का आयोजन किया जाता है. इस बार एक अगस्त 2022 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित फेस्ट में राजस्थान के विभिन्न स्कूलों के एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया. इस अवसर पर बच्चों ने भगवान राम और भगवान कृष्ण पर पेंटिंग, कलरिंग, पेंसिल शेडिंग, निबंध लेखन, सुलेख आदि में भाग लिया. इससे छात्रों को भारत की संस्कृति, विरासत और मूल्यों के बारे में सार्थक जानकारी दी गई.
जगतपुरा स्थित हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के सांस्कृतिक शिक्षा सेवा विभाग और राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज फेस्ट 2022-23 का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित किया गया. हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रिंसिपलों की उपस्थित में मुख्य अतिथियों ने 250 बच्चों को वीआर गूगल ग्लास के साथ ही ट्रॉफी और सर्टिफिकेट भेंट करके सम्मानित किया गया.