राजस्थान के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ हो गया है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 4 विश्वविद्यालय पर जीत हासिल की है.
16:07 August 27
एबीवीपी ने 4 विश्वविद्यालय में जीत हासिल की
राजस्थान के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ हो गया है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 4 विश्वविद्यालय पर जीत हासिल की है.
15:58 August 27
जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव, महासचिव पद पर पहले राउंड की मतगणना
जोधपुर-जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव
महासचिव पद पर पहले राउंड की मतगणना
पहले राउंड में एनएसयूआई के जितेंद्र देवड़ा को मिले 764
दूसरे स्थान पर एसएफआई के नरेंद्र विश्नोई 649 वोट मिले
115 मतों से एनएसयूआई के जितेंद्र देवड़ा चल रहे आगे
15:03 August 27
दौसा पीजी कॉलेज से निर्दलीय संजय सिंह गुर्जर जीते
दौसा- पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज में एबीवीपी व एनएसयूआई हारी,
दौसा पीजी कॉलेज निर्दलीय संजय सिंह गुर्जर 140 वोट से जीते,
दौसा के तीनों मंत्रियों के क्षेत्र में एनएसयूआई हारी,
मंत्री परसादी लाल, ममता भूपेश व मुरारी लाल मीणा के क्षेत्र की प्रमुख कॉलेजों में हारी एनएसयूआई
12:43 August 27
कृषि महाविद्यालय में एनएसयूआई की हुई जीत
भीलवाड़ा
छात्र संघ चुनाव 2022 अपडेट
कृषि महाविद्यालय में एनएसयूआई की हुई जीत
भीलवाड़ा के कृषि महाविद्यालय का अध्यक्ष पद का परिणाम हुआ जारी
अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की प्रियांशी महेश्वरी जीती
12:41 August 27
संत सुन्दरदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में जारी हुए परिणाम
दौसा- संत सुन्दरदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में जारी हुए परिणाम,
महिला कॉलेज में NSUI की यतिका शर्मा बनी अध्यक्ष,
उपाध्यक्ष पद पर NSUI की फोरन्ति मीना व संयुक्त सचिव पद पर मुस्कान बानो जीती,
NSUI की ममता सैनी पहले ही हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन
12:41 August 27
सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय के परिणाम हुए जारी
भीलवाड़ा छात्र संघ चुनाव 2022 अपडेट
सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय के परिणाम हुए जारी
महाविद्यालय में ABVP का लहराया परचम
चारों पदों पर ABVP ने किया कब्जा
अध्यक्ष पद पर सुमित्रा पुरबिया जीती
11:56 August 27
NSUI ने जीती चारों सीटें
जैसलमेर छात्रसंघ चुनाव 2022
मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय का चुनाव रिजल्ट जारी
NSUI ने जीती चारों सीटे
अध्यक्ष पद पर तरुणा गेंवा, उपाध्यक्ष गायत्री सुथार, महासचिव सुशीला कुमारी एवं संयुक्तसचिव पर मंजू हुए विजयी
NSUI कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
11:45 August 27
टोडाभीम छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय ने मारी बाजी
करौली।
टोडाभीम छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय ने मारी बाजी,
महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय प्रहलाद मीना को 151 वोट मिले,
वहीं एनएसयूआई के वीरेन्द्र मीना को मात्र 72 वोट मिले,
छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय प्रहलाद मीना 79 वोटों से विजयी।
11:27 August 27
अजमेर डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर कृष्णा सिंह निर्दलीय जीते
अजमेर- डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर कृष्णा सिंह निर्दलीय जीते
पुष्कर-: गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय पुष्कर में अध्यक्ष पद पर सुनीता रावत व उपाध्यक्ष पद पर चेतन आचार्य विजय घोषित
अजमेर- राजकीय विधि महाविद्यालय में एनएसयूआई से दिनेश रियाद निर्विरोध निर्वाचित, उपाध्यक्ष पद पर भावेश जैन, महासचिव इमरान खान और एबीवीपी संयुक्त सचिव आशीष पारीक जीते
11:27 August 27
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में री काउंटिंग
Bharatpur
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में री काउंटिंग
निर्दलीय प्रत्याशी राहुल के ऑब्जेक्शन पर कराई जा रही पुनः मतगड़ना
कुल 207 की हुई थी वोटिंग
अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
11:26 August 27
राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय सावर में ABVP के अभिषेक साहू जीते
अजमेर/सावर -राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय सावर में अध्यक्ष पद पर ABVP के अभिषेक साहू जीते
11:23 August 27
उदयपुर आरएनटी नर्सिंग कॉलेज का परिणाम जारी
उदयपुर
आरएनटी नर्सिंग कॉलेज का परिणाम जारी
लक्ष्मी बनी नर्सिंग कॉलेज की अध्यक्ष
निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 25 वोट से दी मात
11:17 August 27
लॉ कॉलेज मॉर्निंग का छात्र संघ चुनाव परिणाम जारी
जयपुर - लॉ कॉलेज मॉर्निंग का छात्र संघ चुनाव परिणाम जारी
हिमांशु जैफ 67 वोट से विजयी
11:05 August 27
NSP कॉलेज में कृतिका पारीक जीती चुनाव
बीकानेर
छात्रसंघ चुनाव परिणाम
NSP कॉलेज में कृतिका पारीक जीती चुनाव
अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय मैदान में थी पारीक
11:04 August 27
एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न कॉलेज कैंपस में मतगणना हुई शुरू
अजमेर- छात्र संघ चुनाव 2022
एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न कॉलेज कैंपस में मतगणना हुई शुरू
एमडीएस यूनिवर्सिटी, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, डीएवी कॉलेज, सावित्री कन्या महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय, राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में मतगणना हुई शुरू
10:59 August 27
निर्दलीय प्रत्याशी और एबीवीपी प्रत्याशी ने लगाया धांधली का आरोप
जयपुर - राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2022
मतगणना का दौर हुआ शुरू
निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी और एबीवीपी प्रत्याशी नरेंद्र यादव ने लगाया धांधली का आरोप
मत पेटियों को नहीं गिनाया गया
सवाल उठाते हुए कहा - मीडिया को क्यों रखा जा रहा बाहर
10:28 August 27
भीलवाड़ा में मतगणना शुरू
भीलवाड़ा छात्र संघ चुनाव 2022
आज छात्रसंघ चुनाव की मतगणना
कड़ी सुरक्षा के बाद प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को दिया प्रवेश
मतगणना हुई शुरू
भीलवाड़ा के 14 सहित शहर के 4 मुख्य महाविद्यालयों में मतगणना हुई शुरू
सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने किए पुख्ता बंदोबस्त
10:17 August 27
केएन कॉलेज में मतगणना शुरू
जोधपुर
केएन कॉलेज में जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुरू
10:16 August 27
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में मतगणना शुरू
Bharatpur
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुरू
09:35 August 27
NSUI ने 6 छात्र नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित
वहीं, बागी होकर छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले छात्रों के खिलाफ एनएसयूआई ने बड़ी कार्रवाई की है. एनएसयूआई (NSUI) ने 6 छात्र नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इनमें मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल, जेएनयू जोधपुर में एसएफआई से चुनाव लड़ रहे अरविंद भाटी, RU में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतापभानू मीणा के साथ-साथ आलोक शर्मा, सुंदर बैराड और अशोक बुरिया को भी NSUI से निकाल दिया गया है. एनएसयूआई राजस्थान प्रभारी गुरजोत संधू ने आदेश जारी किए हैं.
08:47 August 27
मतगणना करने के लिए काउंटिंग टीमों का कॉमर्स कॉलेज पहुंचना शुरू
जयपुर - राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2022
मतगणना करने के लिए काउंटिंग टीम कॉमर्स कॉलेज पहुंचना शुरू
107 कार्मिकों की लगाई गई है मतगणना में ड्यूटी
कुछ ही देर में मतगणना को लेकर कार्मिकों को दिए जाएंगे दिशा निर्देश
सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी मतगणना
शाम 4:00 बजे तक रिजल्ट आने की संभावना
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म
परंपरागत यूनिवर्सिटी के एडम ब्लॉक की छत पर ही नया पैनल लेगा शपथ
08:41 August 27
एबीवीपी ने 4 विश्वविद्यालय में जीत हासिल की
जयपुर. मतगणना के बाद प्रदेशभर की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 27 अगस्त को नया छात्र संघ अध्यक्ष मिलेगा. प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी. पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के कैंपस के बाहर कॉमर्स कॉलेज में मतगणना की जाएगी. इस मतगणना का जिम्मा यूनिवर्सिटी के 107 कर्मचारियों पर होगा. किसी भी आपत्ति से निपटने के लिए इस बार हर टेबल पर कैमरा इनस्टॉल किया जाएगा.
प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी की बात करें तो यहां 10,050 वोटों की गणना कॉमर्स कॉलेज में की जाएगी. मतगणना करने के लिए काउंटिंग टीम कॉमर्स कॉलेज पहुंचना शुरू हो गई है. यहां 107 कार्मिकों की मतगणना के लिए ड्यूटी लगाई गई है. कुछ ही देर में मतगणना को लेकर कार्मिकों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे, और फिर सुबह 10:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. संभावना जताई जा रही है कि शाम 4:00 बजे तक रिजल्ट सामने आ जाएंगे.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2022, SFI प्रत्याशी ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, वैभव गहलोत का लिया नाम
वहीं, छात्र संघ के नए पैनल की शपथ ग्रहण समारोह को लेकर असमंजस की स्थिति भी खत्म कर दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लिया है कि यूनिवर्सिटी के परंपरागत शपथ स्थल एडम ब्लॉक की छत पर ही नया पैनल शपथ लेगा.
कॉमर्स कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी. वहीं इस दौरान कॉमर्स कॉलेज में उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के अलावा किसी अन्य का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. मतगणना के दौरान भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. एजेंटों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतपेटियों की सील को खोला जाएगा. इस दौरान एक मतपत्र को दो लोग वेरीफाई करेंगे. हर टेबल पर एक कोऑर्डिनेटर और एक ऑब्जर्वर होगा.
पढ़ें- JNVU Vote Counting, रात 1 बजे खत्म हुआ धरना, पुलिस ने निष्पक्षता का दिया आश्वासन
वोटिंग बैलट पेपर की 50-50 की गड्डियां तैयार की जाएंगी. जिस पर एक टेबल पर मौजूद चार सदस्यों की टीम साइन करेगी. आखिर में इन्हें पदों के अनुसार अकाउंट कर अलग-अलग रंगों के डिब्बों में रखा जाएगा. यहां प्रत्याशियों के बैठने की अलग व्यवस्था की गई है. काउंटिंग टेबल और प्रत्याशियों या उनके एजेंटों के बीच बैरिकेडिंग की गई है. मतगणना के तुरंत बाद जीते हुए प्रत्याशी का नाम घोषित कर उन्हें शपथ दिलाई जाएगी.
बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय में 48.39 फ़ीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा प्रदेश की प्रमुख जोधपुर यूनिवर्सिटी में 59.55 फ़ीसदी, उदयपुर यूनिवर्सिटी में 69.63%, बीकानेर विश्वविद्यालय में 65.33%, अलवर विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा 92.25%, कोटा विश्वविद्यालय में 83%, भरतपुर विश्वविद्यालय में 88.46%, अजमेर विश्वविद्यालय में 68.8% और सीकर विश्वविद्यालय में 89.53% मतदान हुआ.