राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में त्योहारों पर थम सकते हैं बसों के पहिए, रोडवेज यूनियन की सरकार को चेतावनी - जयपुर न्यूज

राजस्थान रोडवेज यूनियन ( Rajasthan Roadways ) ने समय पर वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों ने प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. ऐसे में त्योहारी सीजन में आमजन की परेशानी बढ़ने वाली है. क्योंकि, दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है.

Rajasthan State Roadways Employees Union, jaipur news, rajasthan news
राजस्थान रोडवेज यूनियन ने समय पर वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

By

Published : Nov 9, 2020, 12:55 PM IST

जयपुर. दिवाली ( Diwali 2020 ) जैसे बड़े त्योहार नजदीक आने के साथ ही राजस्थान रोडवेज बसों ( Rajasthan Roadways ) में यात्री भार भी बढ़ने लगा है. लेकिन, अब यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि रोडवेज यूनियन ने समय पर वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों ने प्रदेश व्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. जिसके तहत मंगलवार दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद 12 नवंबर को भी दोपहर 1 बजे मुख्यालय सहित सभी आगरों और केंद्रीय कार्यशाला में कार्य बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान करीब एक घंटे तक बसों के पहिए थमे रहेंगे.

रोडवेज यूनियन ने समय पर वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें:मेयर प्रत्याशी के पति के खिलाफ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत ACB में दर्ज, कथित ऑडियो टेप भी आए सामने

4 महीने से नहीं मिल रहा समय पर वेतन

राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एमएल यादव ने बताया कि कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. कर्मचारियों को वेतन कभी 15-20 दिन बाद दिया जाता है, तो कभी एक एक महीने बाद मिल पाता है. सितंबर माह का वेतन भी नवंबर माह के शुरुआती सप्ताह में दिया गया है. अक्टूबर का वेतन कर्मचारियों को अब नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें:पंचायत समिति और जिला परिषद में नामांकन का अंतिम दिन, अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम नहीं किए सार्वजनिक

खड़ा हुआ आर्थिक संकट

दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. समय पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा. बोनस तो बहुत दूर की बात. सभी समस्याओं को लेकर राजस्थान रोडवेज के सभी संगठनों ने मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी है. 10 नवंबर को एकता आंदोलन किया जाएगा और 1 दिन का समय दिया जाएगा। फिर भी सरकार ने कर्मचारियों की मांग नहीं मानी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details