जयपुर.बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान में परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है. यहां स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार 18 जून तक की अवधि में बिपरजॉय के राजस्थान में पहुंचने की आशंका जताई गई है. इसी को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 17 जून को होने वाली राजनीतिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा को 26 जून को आय़ोजित करने के आदेश दिए हैं. वहीं, 19 जून को होने वाली मनोविज्ञान और पंजाबी विषय की परीक्षा को 27 जून को कराने के आदेश जारी किए हैं.
दोनों निगमों के अधिकारी-कर्मचारी के अवकाश निरस्तः राजधानी जयपुर के दोनों निगमों में अधिकारी- कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त किए गए हैं. साथ ही उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को राजधानी के दोनों नगर निगमों की महापौर ने अपने-अपने मुख्यालय पर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा भी की. हेरिटेज नगर निगम में तूफान और बरसात के दौरान राहत- बचाव कार्य के लिए पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बनीपार्क फायर स्टेशन के पास, घाट गेट और आमेर में बाढ़ नियंत्रण केंद्रों को पर्याप्त मात्रा में श्रमिक, मिट्टी के कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, मड पंप, जेसीबी, सक्शन मशीन, जेटिंग मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कच्ची बस्तियों में बरसाती पानी निकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं.