जयपुर. युवक पर तेजाब फेंककर हमला करने के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने पर संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में पुलिस को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिया है. परिवादी अंतरसिंह ने आयोग में उपस्थित होकर परिवाद पेश किया.
प्रार्थना पत्र एवं संलग्न दस्तावेजात का अवलोकन किया गया. परिवादी ने अपने प्रार्थना पत्र के जरिए बताया कि 17 जनवरी को अज्ञात हमलावरों ने उसके उपर तेजाब डलवाकर मारने का प्रयास किया था. परिवादी ने इस संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 42/2021, पुलिस थाना खेडली, जिला अलवर में दर्ज करवाई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही परिवादी की प्रथम सूचना रिपोर्ट पर पुलिस ने नहीं की.