राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया लेवल- 1 शिक्षक भर्ती का अंतिम परिणाम, जानें कब होगी नियुक्ति

Rajasthan Staff Selection Board ने लेवल वन शिक्षक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने फरवरी माह में परीक्षा आयोजित थी. वहीं, परिणाम के घोषणा के बाद अब प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को जल्द ही शिक्षक मिल सकेंगे.

Rajasthan Staff Selection Board
Rajasthan Staff Selection Board

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2023, 10:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लेवल वन शिक्षक भर्ती का फाइनल परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया. कर्मचारी चयन बोर्ड ने फरवरी महीने में परीक्षा आयोजित करवाई थी. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को अब जल्द ही 21000 शिक्षक मिल सकेंगे. लंबे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगारों का भी अब इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव भी लगातार परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे. वहीं, सितंबर में रीट लेवल 2 का परिणाम जारी होगा.

शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बेनर तले अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया था. आचार संहिता लगने से पहले पोस्टिंग देने की भी मांग की गई थी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणामों के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल- 1 के 21000 पदों में से सामान्य शिक्षकों के 19133 पद है, जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र में 17563 पद है. टीएसपी क्षेत्र के 1570 पद हैं. विशेष शिक्षकों के कुल 1867 पद हैं, जिसमें 1629 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र और 238 पद टीएसपी क्षेत्र के हैं.

इसे भी पढ़ें -जयपुर: कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा का जारी किया कैलेंडर

रीट लेवल सीधी भर्ती परीक्षा परिणाम - सामान्य शिक्षा में कुल 19133 पह हैं, जिसमें एनटीएसपी के 17563 और टीएसपी के 1570 पद हैं तो वहीं, विशेष शिक्षा एमआर में कुल 1085 पद हैं. इसमें एनटीएसपी के 930 टीएसपी के 155 पद हैं. बात अगर विशेष शिक्षा वीआई की करें तो इसमें कुल पदों की संख्या 240 है, जिसमें एनटीएसपी के 208 और टीएसपी के 32 हैं. इधर, विशेष शिक्षा एचआई में पदों की संख्या 542 है. इसमें एनटीएसपी के 491 और टीएसपी के 51 हैं. ऐसे में कुल पदों की संख्या 21000 है, जिसमें एनटीएसपी के 19192 और टीएसपी के 1808 पोस्ट हैं.

वर्गवार कट ऑफ की बात करें तो सामान्य में 195.3846, ओबीसी में 187.9231, ईडब्ल्यूएस में 181.2479, एमबीसी में 185.6197, एससी में 173.2436 और एसटी में 156.0385 है. वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 1 में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 92.63 प्रतिशत रही थी.

इसे भी पढ़ें -बेरोजगारों ने किया कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव, भर्ती से जुड़े विज्ञप्ति और परीक्षा तिथि जारी करने की कर रहे मांग

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार रीट लेवल 2 के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जल्द रीट लेवल 2 का फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. 48000 पदों पर सितंबर माह में पोस्टिंग दिए जाने का प्रयास है. बोर्ड की ओर से 48000 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित करवाई गई थी. परीक्षा में 9.65 लाख अभ्यर्थियों में से 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. साथ ही शिक्षक भर्ती लेवल 2 परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 93.70 फीसदी रही तो अभ्यर्थियों की ओर से आचार संहिता से पहले पोस्टिंग देने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details