राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती सीधी परीक्षा की आंसर की जारी, 22 से 24 दिसंबर के बीच दर्ज करा सकेंगे आपत्ति - Jaipur Latest News

वन विभाग में वनरक्षक के 2300 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आंसर की जारी (RSMSSB Vanrakshak answer key) कर दी है. यह आंसर की 11 दिसंबर को हुई परीक्षा की है.

Forest Guard recruitment answer key released
वनरक्षक भर्ती सीधी परीक्षा की आंसर की जारी

By

Published : Dec 21, 2022, 1:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक आंसर की जारी (Answer key for the Forest Guard exam) कर दी है. जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी उत्तर कुंजी के संबंध में 22 से 24 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वन विभाग में वनरक्षक के 2300 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी. 12 नवंबर को एक पारी का पेपर लीक होने की आशंका के बाद 11 दिसंबर को दोबारा हुई परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और आंसर की जारी की गई है.

इस तरह डाउनलोड करें आंसर की

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद Condidate Corner में जाकर, वहीं नीचे स्क्रॉल करके उत्तर कुंजी ढूंढकर उसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

कब तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति : कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की में आपत्ति होने पर 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अभ्यर्थी आंसर की के खिलाफ 100 रुपये शुल्क का भुगतान कर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.

आपको बता दें कि प्रदेश में 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक के 2300 पदों पर भर्ती परीक्षा हुई थी. 12 नवंबर को दूसरी पारी की परीक्षा से पहले ही आंसर की व्हाट्सएप पर आ गई. इसके बाद पेपर लीक की आशंका के चलते इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद ये पेपर 11 दिसंबर को कराया गया. इस भर्ती परीक्षा में 16 लाख 36 हजार 517 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन परीक्षा में 50 फ़ीसदी से भी कम अभ्यर्थी शामिल हुए.

पढ़ें- वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, दूसरी पारी में हुई परीक्षा निरस्त...2 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोबारा देंगे एग्जाम

पढ़ें- वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय घेरा, नए कानून के तहत सजा की मांग

पढ़ें- वनरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों पर कोटा पुलिस ने भांजी लाठियां, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details