जयपुर. राजस्थान के भी कई नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने में बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं. पहलवानों के सपोर्ट में पद्मश्री सम्मानित, ओलंपिक खिलाड़ी और राजस्थान खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया गुरुवार को जयपुर में पैदल मार्च निकालेंगी. यह मार्च राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से शुरू होगा और गांधी सर्किल तक जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इस पैदल मार्च में प्रदेशभर के 400 से ज्यादा पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे और दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे.
बेनीवाल ने की कार्रवाई की मांग : नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भी दिल्ली में धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज बुलंद की है. बुधवार रात पुलिस के साथ हुए टकराव के मामले में बेनीवाल ने तीखे तेवर दिखाते हुए गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया. बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के जिन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं पहलवानों के साथ बदसलूकी की है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.