जयपुर.राजस्थान एसओजी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए (Sanjivani Credit Co operative Society fraud case) संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी प्रकरण में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के करीब 2 लाख निवेशकों की जमा हजारों करोड़ राशि के गबन के आरोप में बाड़मेर से जसवंत सिंह और जोधपुर से गिरधर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी थाने में दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पूर्व में सोसाइटी के संचालक विक्रम सिंह सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
प्रकरण में एसओजी की ओर से की गई कार्रवाई और फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन से तथ्य सामने आए कि सोसायटी के संचालकों ने अपराधिक सांठगांठ करते हुए फर्जी ऋण दर्शित करते हुए निवेशकों की जमा राशि में से गिरधर सिंह और जसवंत सिंह के खातों में करोड़ों रुपए की नकदी जमा की. इसके बाद आरोपियों ने निवेशकों की राशि में से शैल कंपनी के शेयर भी खरीदे थे. आरोपियों ने न केवल निवेशकों की राशि का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए उससे अवैध संपत्ति अर्जित की और बड़ी राशि विदेशों में भी ट्रांसफर की.