जयपुर.राजस्थान शिक्षाकर्मी बोर्ड को भंग कर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में समायोजन किया गया (Rajasthan Shiksha Karmi Board dissolved) है. शिक्षाकर्मी बोर्ड की अधिशासी बैठक में ये फैसला लिया गया. बोर्ड में सृजित पदों को खत्म करते हुए प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मियों को उनके मूल विभाग में भेजा गया है. वहीं बोर्ड में कार्यरत नियमित 32 कार्मिकों को समग्र शिक्षा अभियान में समायोजन करने के आदेश जारी किए गए हैं.
प्रदेश में शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राजस्थान शिक्षाकर्मी परियोजना की 1984 में शुरुआत हुई थी. जिसके अच्छे परिणाम आने पर वर्ष 1987 में शिक्षाकर्मी परियोजना के संचालन के लिए अलग से राजस्थान शिक्षाकर्मी बोर्ड का गठन किया गया. योजना के तहत शिक्षाकर्मी परियोजना में राज्य के दूरस्थ और समस्याग्रस्त राजकीय विद्यालयों को अधिग्रहण कर उसमें स्थानीय गांव के शिक्षित युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर शिक्षाकर्मी के पद पर समाज सेवा करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी. इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत उनका चयन होता था.
पढ़ें:सरप्लस संविदाकर्मियों को समायोजित नहीं करने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
वर्ष 1987 से जून 2005 तक शिक्षाकर्मी परियोजना का संचालन विदेशी सहायता और राजस्थान सरकार से प्राप्त अनुदान से हो रहा था. जुलाई 2005 के बाद से लगातार सरकार के गैर आयोजना मद से इसके लिए बजट उपलब्ध करवाया जा रहा था. हालांकि अब राजस्थान शिक्षाकर्मी बोर्ड को भंग कर दिया गया है. शिक्षाकर्मी बोर्ड में वर्तमान में दो पद प्रतिनियुक्ति और 38 पद बोर्ड के नियमित पद हैं. इन 38 पदों के विरूद्ध 6 पद रिक्त हैं. इन सभी पदों को खत्म कर दिया गया है.