जयपुर.कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू होंगी. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए मधुसूदन मिस्त्री आज जयपुर पहुंचे हैं, जो कल यानी 11 अगस्त को कांग्रेस नेताओं ओर लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की बैठक लेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के बाकी पर्यवेक्षकों भी जयपुर पहुंचेंगे.
प्रदेश की राजधानी जयपुर पहुंचे मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की योजनाएं बेहतर है. इससे आने वाले समय में राजस्थान की आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी. साथ ही ईडी की कार्रवाई को लेकर भी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपनी आदत से मजबूर है. वह नकारात्मक राजनीति करती है और नेगेटिव तरीकों से डरा- धमकाकर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन कांग्रेस डरेगी नहीं और राजस्थान में इस बार जनता के समर्थन से बहुमत से सरकार रिपीट होगी.