जयपुर. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने साफ कर दिया है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सिलेबस भी कम किया जाएगा. डोटासरा ने जानकारी दी कि इस बार वर्किंग डे कम हों रहे हैं तो ऐसे में सिलेबस कम होगा. वहीं CBSE के सिलेबस में से धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीयता के पाठ हटाने पर उन्होंने कहा कि BJP का चुनाव जीतने के लिए और पढ़ाई के लिए अलग एजेंडा होता है.
मानव संसाधन विभाग की ओर से सीबीएसई के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी की गई है. अब राजस्थान में भी इसकी कवायद शुरू हो गई है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सिलेबस भी इस बार कोविड-19 के कहर के चलते कम होगा. इस मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की स्कूलों के वर्किंग-डे सिलेबस के हिसाब से होते हैं. साथ ही सिलेबस के हिसाब से ही वर्किंग डे फिक्स किए जाते हैं, लेकिन कोरोना के संक्रमण के कारण पढ़ाने के दिन निश्चित कम होंगे. एक महीना जुलाई का बीत चुका है.
यह भी पढ़ें.स्पेशल: वीरान हुई शिक्षा नगरी, हॉस्टल संचालकों को हो रहा भारी नुकसान
समीक्षा आने के बाद होगा अंतिम निर्णय
ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और RSCERT को विभाग को यह लिखा गया है कि जो समय कम होगा, उसमें शैक्षणिक कैलेंडर पूरा हो सकता है या नहीं, इसकी वो समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि कितना कोर्स कम किया जाएगा और कौन से हिस्से को हटाया जाएगा.