जयपुर. जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने आचार्य परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है. इस बार 87 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस परीक्षा में 2 हजार 702 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके अलावा शास्त्री परीक्षा का भी परिणाम जारी किया गया है जिसका परिणाम 93 फीसदी रहा है.
संस्कृत विश्वविद्यालय के मीडिया समन्वयक शास्त्री कोसलेंद्र दास ने बताया कि विश्वविद्यालय की आचार्य परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है. इस परीक्षा में 2 हजार 702 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जबकि 2 हजार 351 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
ये भी पढ़ें:तत्कालीन बारां कलेक्टर पर ACB कस रही शिकंजा....UP, हरियाणा सहित चार राज्यों में मिली करोड़ों की अचल संपत्ति
ये भी पढ़ें:मंत्री भंवर सिंह का भाजपा पर वार, कहा- इस पार्टी में राठौड़, पूनिया और कटारिया का अलग-अलग गुट बना है
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से हुई शास्त्री परीक्षा में 93 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. शास्त्री कोसलेंद्र दास ने बताया है कि शास्त्री परीक्षा में 3 हजार 920 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 3 हजार 646 परीक्षार्थी सफल हुए हैं इस परीक्षा का परिणाम 93 फीसदी रहा है.
जयपुर: किसानों को खेती के लिए मिलेगी भरपूर बिजली...
प्रदेश के किसानों को अब अपने खेतों की सिंचाई व अन्य कार्य के लिए दिन में भी बिजली मिल पाएगी. डिस्कॉम और विद्युत प्रसारण निगम ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत 15 जिलों में अलग से एग्रीकल्चर फीडर बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि आगामी 31 मार्च 2021 तक प्रदेश के 16 जिलों में बिजली सप्लाई का नया तंत्र भी तैयार हो जाएगा. इससे किसानों को दिन में खेती कार्य के लिए बिजली मिल सकेगी.
दरअसल, मौजूदा कृषि कनेक्शन से किसानों को तीन अलग-अलग ब्लॉक में बिजली सप्लाई की जाती है. इसमें रात का भी ब्लॉक शामिल है. ऐसे में जब कड़ाके की ठंड में अन्नदाता रात के समय खेतों को पानी देने जाता है, लेकिन नए साल से प्रदेश के 16 जिलों के किसानों को इस दुविधा से नहीं जूझना पड़ेगा. डिस्कॉम इसके लिए अलग से कृषि फीडर तैयार कर रहा है, जिसका काम शुरू हो चुका है.