राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 : 1 लाख 66 हजार से ज्यादा बच्चों और 36 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण - Rajasthan Saghan Mission Indradhanush 5 news today

राजस्थान में सघन मिशन इंद्रधनुष मिशन की शुरूआत सोमवार को हुई. इसका उद्देश्य अब तक टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाना है. इसे तीन चरणों में चलाया जाएगा.

Rajasthan Saghan Mission Indradhanush
सघन मिशन इन्द्रधनुष

By

Published : Aug 8, 2023, 6:33 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 की सोमवार को शुरुआत हुई. इसकी शुरूआत राजधानी जयपुर के वैशाली नगर में स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हुई. सभी जिलों में तीन महीनों में 6-6 दिन चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में अब तक टीकाकरण से वंचित रहे 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान का पहला चरण 12 अगस्त तक चलेगा.

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के पहले चरण में प्रदेश में लगभग 26 हजार 609 सत्र आयोजित होंगे. जिसके तहत 0 से 2 वर्ष तक के 1 लाख 9 हजार 82 बच्चों, 2 से 5 वर्ष तक के 57 हजार 700 बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इसके साथ ही मीजल्स रूबेला की पहली और दूसरी डोज से वंचित 81 हजार से ज्यादा बच्चों और 36 हजार 122 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा. सोमवार को टीकाकरण परियोजना निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने नवजात बच्चों को डोज देते हुए इस अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर सघन मिशन इंद्रघनुष 5.0 अभियान के प्रचार पोस्टर का विमोचन भी किया गया. अभियान के तहत वैक्सीनेट किए गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कवरेज की एंट्री यूविन साॅफ्टवेयर में की जाएगी. इस साॅफ्टवेयर के जरिए प्रदेश के लाभार्थी गर्भवती महिला और बच्चों को देश में कहीं भी टीके लगाए जा सकेंगे.

बता दें कि सघन मिशन इंद्रघनुष 5.0 अभियान तीन चरणों में चलेगा. पहले चरण 8 से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इन्द्रधनुष 5.0 अभियान की लॉन्चिंग कार्यक्रम में स्टेट प्रोग्राम नोडल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र सौंधी, आरसीएचओ जयपुर (प्रथम) डॉ. अमन माथुर, आरसीएचओ जयपुर (द्वितीय) डॉ. पुष्पा चौधरी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें Health Ministry : सरकार ने गर्भवती-कुपोषित बच्चों के लिए शुरू की है कई योजनाएं

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details