जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने शुक्रवार को शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया. 5546 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में 5564 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिन्हें वरीयता के अनुसार पात्रता की जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है. प्रदेश के स्कूलों में चल रहे रिक्त पदों पर इन शारीरिक शिक्षा अध्यापकों (Physical education teachers appoints) को लगाया जाएगा.
वहीं, प्रदेश के पीटीआई भर्ती परीक्षा के परिणाम को प्रतीक्षारत अभ्यर्थी के लिए दीपावली का तोहफा करार दिया जा रहा है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पीटीआई ग्रेड-III परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर को किया गया था. वहीं, बीते 12 अक्टूबर को परीक्षा के आंसर जारी कर दी गई थी. तभी से अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिनका इंतजार शुक्रवार को आखिरकार खत्म हो गया.