जयपुर.राजस्थान रोडवेज के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. राजस्थान रोडवेज की जयपुर-दिल्ली रात्रिकालीन एसी स्लीपर बस सेवा शुरू की गई है. शनिवार रात से राजस्थान रोडवेज की एसी स्लीपर बस का संचालन शुरू किया गया है. पहली स्लीपर बस जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना होगी. बस रात 12:30 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 6:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. जिसमें 15 स्लीपर और 27 बैठने वाली सीट होगी. यात्रिगण रोडवेज की रात्रिकालीन स्लीपर बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं महिलाओं को रोडवेज साधारण श्रेणी की बसों में 50 फीसदी छूट दी गई है.
जयपुर-दिल्ली रात्रिकालीन एसी स्लीपर बस सेवा शुरू, आम बसों में महिलाओं को मिलेगी 50 फीसद की छूट
चुनावी साल में राजस्थान की गहलोत सरकार ने सौगातों का पिटारा आम जन के लिए खोल दिया. वह हर तरह की सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत अब उन्होंने जयपुर से दिल्ली के लिए एसी स्लीपर बस की रात्रिकालीन सेवा शुरू कर दी है. साथ ही सामान्य बसों में महिलाओं को 50 फीसद छूट भी मुहैया कराई है.
15 स्लीपर बर्थ होंगीः राजस्थान रोडवेज सीएमडी नथमल डिडेल के मुताबिक अभी तक जयपुर-दिल्ली मार्ग पर रोडवेज की कोई भी एसी स्लीपर बस संचालित नहीं थी. जयपुर से दिल्ली के लिए रात्रिकालीन एसी स्लीपर बस शनिवार रात से शुरू की जा रही है. एसी स्लीपर कम सिटिंग बस में 15 स्लीपर और 27 सीट 2x1 होंगी. बस जयपुर से रात्रि 12.30 बजे रवाना होगी. यह सुबह दिल्ली पहुंचेगी. इस बस सेवा से रात में यात्रियों को विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को स्लीपर के रूप में आरामदायक सफर का लाभ मिल सकेगा.
महिलाओं को 50 फीसदी की छूटःबजट के तहत शनिवार से महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की साधारण श्रेणी की बसों में 50 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं कुष्ठ रोग, विशेष योग्यजनों को सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया गया है. विद्यार्थियों के निशुल्क सफर की सीमा 50 से बढ़ाकर की 75 किमी. कर दी गई है. एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड्स को साधारण और एक्सप्रेस बसों में मुक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. मेलों में रोडवेज से जाने वाले श्रद्धालुओं को किराए में विशेष छूट मिलेगी.