जयपुर. राइट टू हेल्थ बिल सरकार के लिए अब मुसीबत बनता जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ समय से प्रदेशभर के निजी चिकित्सक इस बिल के विरोध में है और निजी अस्पतालों में हड़ताल जारी है. इस बिल के विरोध में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक राजधानी जयपुर में एकत्रित हुए और महारैली निकाली. इसके साथ ही सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग रखी.
बड़ी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बलः चिकित्सकों द्वारा निकाली गई इस महारैली में प्रदेश भर से आए निजी अस्पतालों के चिकित्सकों समेत रेजिडेंट चिकित्सक भी शामिल हुए. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में निजी अस्पतालों के चिकित्सकों और उनके स्टॉफ ने इस रैली में भाग लिया. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के आरडी हॉस्टल से यह रैली रवाना हुई जो पांच बत्ती से होते हुए अजमेरी गेट न्यू गेट से वापस मेडिकल कॉलेज पहुंचीं. इस दौरान चिकित्सकों ने सिर्फ एक मांग रखी और कहा कि हमें किसी भी सूरत में सरकार द्वारा लागू किया गया RTH बिल स्वीकार नहीं है. रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
सरकारी अस्पतालों में बिगड़ी चिकित्सा व्यवस्थाः RTH बिल के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल लगातार जारी है. रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि सरकार द्वारा जारी किए गए इस बिल के विरोध में चिकित्सक अपना विरोध जता रहे थे. ऐसे में पुलिस की ओर से चिकित्सकों पर लाठीचार्ज किया गया.इसलिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सभी रेजीडेंट चिकित्सक, निजी अस्पतालों के समर्थन में आ गए और अब किसी भी सूरत में इस बिल को स्वीकार नहीं किया जाएगा. रेजिडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से अटैच सभी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था बिगड़ गई है.