जयपुरः विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पारित हो गया, लेकिन बिल को लेकर आंदोलन कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा.आगे से किसी भी सरकारी योजनाओं को निजी अस्पतालों में लागू नहीं किया जाएगा. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे चिकित्सकों का एक दल मंगलवार को राज्यपाल से भी मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
राज्यपाल ने दिया आश्वासनः प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ. विजय कपूर का कहना है कि बिल पारित हो चुका है.अब गजट नोटिफिकेशन के लिए राज्यपाल के पास जाएगा और हमारे एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गवर्नर कलराज मिश्र से मुलाकात की है. हमने उनसे राइट टू हेल्थ बिल को लागू नहीं करने की मांग रखी है. माननीय राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि उनकी कोशिश होगी कि बिल को लागू नहीं किया जाए. डॉक्टर कपूर का कहना है कि जिस तरह से प्रशासन ने लाठीचार्ज करके चिकित्सकों को घायल किया है, उसके बाद निजी अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी अस्पताल के चिकित्सक भी हमारे समर्थन में आ चुके हैं.