राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Right To Health Bill: सरकार के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन, राज्यपाल से मिले चिकित्सक, सौंपा ज्ञापन - जयपुर राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान विधानसभा से राइट टू हेल्थ बिल पास हो गया. वहीं चिकित्सकों ने कहा कि बिल के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. इस बिल के खिलाफ चिकित्सकों के एक दल ने मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.

movement against government will continue
सरकार के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

By

Published : Mar 21, 2023, 7:43 PM IST

राज्यपाल से मिले चिकित्सक, सौंपा ज्ञापन

जयपुरः विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पारित हो गया, लेकिन बिल को लेकर आंदोलन कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा.आगे से किसी भी सरकारी योजनाओं को निजी अस्पतालों में लागू नहीं किया जाएगा. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे चिकित्सकों का एक दल मंगलवार को राज्यपाल से भी मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

राज्यपाल ने दिया आश्वासनः प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ. विजय कपूर का कहना है कि बिल पारित हो चुका है.अब गजट नोटिफिकेशन के लिए राज्यपाल के पास जाएगा और हमारे एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गवर्नर कलराज मिश्र से मुलाकात की है. हमने उनसे राइट टू हेल्थ बिल को लागू नहीं करने की मांग रखी है. माननीय राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि उनकी कोशिश होगी कि बिल को लागू नहीं किया जाए. डॉक्टर कपूर का कहना है कि जिस तरह से प्रशासन ने लाठीचार्ज करके चिकित्सकों को घायल किया है, उसके बाद निजी अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी अस्पताल के चिकित्सक भी हमारे समर्थन में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःचिकित्सकों के विरोध प्रदर्शन पर बोले सीएम गहलोत, बातें तो मान ली थी, फिर भी सड़क पर उतर आए

स्टैचू सर्किल पर जारी रहेगा धरनाः ऐसे में अब हमने निर्णय लिया है कि आगे से किसी भी सरकारी योजनाओं को निजी अस्पतालों में लागू नहीं किया जाएगा और आंदोलन भी जारी रहेगा. जब तक सरकार यह बिल वापस नहीं लेगी तब तक स्टैचू सर्किल पर धरना जारी रहेगा. वहीं जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा कि सरकार ने राइट टू हेल्थ बिल चिकित्सकों पर थोप दिया गया है और इसका विरोध लगातार जारी रहेगा. ऐसे में हमारी ज्वाइंट एक्शन समिति आगामी रणनीति तैयार करेगी. इसके बाद आंदोलन और तेज किया जाएगा. आंदोलन के दूसरे दिन आज मामूली झड़प एक बार फिर देखने को मिली जिसके बाद पुलिस को वॉटर कैनन चलानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details