जयपुर.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को सर्व समाज के आह्वान पर राजस्थान बंद रहा. इस दौरान जगह-जगह विरोध प्रदर्शन व हंगामे हुए. राजधानी जयपुर से लेकर भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा समेत पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का दौर देखने को मिला. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार हैं, जिनका फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है. इसी बीच डीजीपी उमेश मिश्रा ने मामले की तफ्तीश के लिए एसआईटी गठित कर जांच का जिम्मा एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को सौंप दिया है. साथ ही वारदात में शामिल दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए के इनाम भी घोषित किए जाने की बात कही.
भीलवाड़ा में रेलवे ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन भीलवाड़ा में रेलवे ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन :दरअसल, जयपुर के श्याम नगर इलाके में मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या करने का मामला सामने आया था. घटना के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच गया, जिसका असर बुधवार को देखने को मिला. सर्व समाज के आह्वान पर बुधवार को राजस्थान बंद रहा. वहीं, भीलवाड़ा में लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया, जिसके कारण उदयपुर से जयपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की. इधर, ट्रेन सेवा को प्रभावित होता देख मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर वहां से हटाया, जिसके बाद ट्रेन सेवा बहाल हो सकी. वहीं, भीलवाड़ा के इतर आसींद, गुलाबपुरा, मांडलगढ़ ,शाहपुरा और जहाजपुर कस्बे में भी कमोबेश एक सी सूरत देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें -सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच करेगी SIT, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपा जिम्मा
बारां में सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन :बारां में भी बंद का असर देखने को मिला. यहां सुबह 8 बजे प्रताप चौक पर सर्व समाज के लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की. वहीं, सर्व हिंदू समाज की ओर से प्रताप चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी भी की गई. मौके पर मौजूद रहे हिन्दू अखाड़ा समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा, ''जिस प्रकार सर्व हिंदू समाज के चहेते सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या की गई है, वो राज्य में व्याप्त कुशासन को दर्शाता है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. साथ ही हम सरकार से ऐसे अपराधियों को फांसी सजा देने की मांग करते हैं.''
बारां में सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन झालावाड़ में व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद :झालावाड़ में भी हत्याकांड के विरोध में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. यहां व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों को बंद कर क्षत्रिय समाज के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे जिले के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. साथ ही विभिन्न समाजों की ओर से बुलाई गई बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बीच जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर पूरी तरह से सक्रिय नजर आई हैं. साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ाई से नजर बनाए हुए हैं.
राजयपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन :वहीं, जयपुर के चाकसू में भी बंद का असर देखने को मिला. यहां घटना के विरोध में राजपूत समाज के सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया व एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से बाजारों को बंद कर इस घटना के खिलाफ विरोध जताया गया. इसके अलावा कस्बे में निजी स्कूल व कॉलेज भी बंद रहे. हालांकि, जरूरी सेवाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. साथ ही हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए राजयपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें -Gogamedi Murder Case : अस्पताल के बाहर धरना जारी, जयपुर में चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन
धौलपुर में बंद रही दुकानें, आंदोलन की चेतावनी :धौलपुर में भी राजपूत समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जिले के सैपऊ कस्बे में बाजार बंद रहे और प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन को देख पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. वहीं, राजपूत समाज के पदाधिकारी संजीव परमार ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को समाज के लिए बड़ी क्षति करार दिया. उन्होंने कहा कि हम इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करने के साथ ही अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी व उन्हें फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गोगामेड़ी की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है और इसके लिए कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन भी जिम्मेदार है. ऐसे में अगर समय रहते हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा :वहीं, जिले में राजपूत समाज के युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का प्रयास किया. साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ की भी घटनाएं सामने आई, जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा और जाम खुलवाया.