जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को एक दिवसीय दौर पर सीकर आएंगे. इस दौरान वे एक लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत करीब 17 हजार करोड़ रुपए की 14वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर भी करेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 11:15 बजे सीकर पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रीय परियोजनाओं के शिलान्यास सहित अन्य कार्यक्रम रहेंगे. सीकर से पीएम मोदी गुजरात के राजकोट का रुख करेंगे.
मेडिकल कॉलेजों की मिलेगी सौगात :कार्यक्रम के मुताबिकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज और 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इन्हें कुल 1400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. इसके साथ ही बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात कॉलेजों की नींव रखेंगे, जिन्हें 2,275 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे.
जोधपुर में केंद्रीय विद्यालय : इसके अलावा प्रधानमंत्री उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. इससे इन जिलों में रहने वाली जनजातीय आबादी लाभान्वित होगी. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जोधपुर में एक केंद्रीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.
मिशन मरुधरा पर हैं मोदी :BJP के मिशन मरुधरा के तहत प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को फिर से प्रदेश के दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल राजस्थान में खासा सक्रिय दिख रहे हैं. बीते 9 महीनों में प्रधानमंत्री का यह 8वां दौरा होगा. वहीं, इस साल में छठवीं बार पीएम मोदी मरुधरा पर आएंगे. साल 2022 में 30 सितंबर को आबू रोड आए थे, लेकिन सभा को संबोधित नहीं कर पाए थे. इसके बाद पीएम मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम आए थे.
इस साल के 6 दौरे :साल 2023 में पीएम मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद में और 12 फरवरी दौसा के दौरे पर रहे थे. इसके बाद 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी नाथद्वारा और आबूरोड आए थे. 31 मई को अजमेर और पुष्कर दौरे पर पीएम मोदी अपनी सरकार के 9 साल पूरे होने पर योजना लॉन्च करने आए थे. इसके बाद हाल ही में 8 जुलाई को मोदी बीकानेर दौरे पर आए थे.