गोविंद सिंह डोटासरा का पलटवार जयपुर. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच जुबानी जंग फिर शुरू हो गई है. 2 दिन पहले सीकर में राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा की तुलना रावण से की थी, जिस पर पलटवार करते हुए सोमवार को डोटासरा ने कहा कि रावण एक विद्वान ब्राह्मण था. भाजपा और राजेंद्र राठौड़ कभी जाटों के खिलाफ, कभी ब्राह्मणों के खिलाफ, तो कभी किसी अन्य जाति के खिलाफ टिप्पणी करते हैं.
राठौड़ चूरू से हारेंगे चुनाव : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गोविंद डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता विधानसभा चुनाव में हार के डर से बौखला गए हैं. इसी बौखलाहट में वह इस तरह का बयान देते हैं. यही कारण है कि वह भाजपा की केंद्र सरकार की योजनाओं या राजस्थान सरकार की खामियों को लेकर बात नहीं करते. उन्होंने दावा किया कि राजेंद्र राठौड़ या तो चूरू विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे और अगर लड़े तो 100% हारेंगे.
पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023: डोटासरा तीन बार चुनाव जीतकर ही तुर्रम खां बने हुए हैं-राजेंद्र राठौड़
मैं नहीं करता उनकी तरह ओछी बातें :राजेंद्र राठौड़ की ओर से लगातार गोविंद डोटासरा के परिवार के कई सदस्यों का आरपीएससी में चयन होने पर सवाल खड़े किए गए, जिसका जवाब आज डोटासरा ने दिया. उन्होंने कहा कि मैं राजेंद्र राठौड़ की तरह ओछी बातें नहीं करता हूं. राजेंद्र राठौड़ कई बार यह पूछते हैं कि मेरे परिवार ने कौन सी चक्की का आटा खाया है, तो मैं उन्हें बता दूं की मेरी बहू का परिवार चूरू का है. मेरा बेटा भी जब परीक्षा में सिलेक्ट हुआ तो भाजपा की सरकार थी और चूरू का आटा ही उन्होंने खाया है.
पढ़ें. गारंटी योजनाओं को लेकर सरकार व्हाइट पेपर जारी करें- नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
मुख्यमंत्री की लड़ाई की बौखलाहट में दे रहे बयान : गोविंद डोटासरा ने कहा कि सूर्यकांता व्यास भाजपा की वरिष्ठ विधायक हैं. उन्हें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर दुखहुआ होगा, लेकिन फिर भी सूर्यकांता व्यास को उन्हें माफ कर देना चाहिए. गजेंद्र सिंह तो मुख्यमंत्री बनने और नेतृत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और बौखलाहट में इस तरीके की बयानबाजी कर रहे हैं.
पढे़ं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान पर भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास की प्रतिक्रिया, कहा- उनके पैदा होने से पहले से पार्टी में हूं सक्रिय
भारतीय जनता पार्टी वर्सेस जनता की लड़ाई : उन्होंने कहा कि चाहे राजेंद्र राठौड़ हों, गजेंद्र सिंह हों या फिर अर्जुन मेघवाल, इसी तरह से बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने कुछ दिन पहले कहा कि चुनाव में लड़ाई भारतीय जनता पार्टी वर्सेस जनता की होगी. वहीं, अर्जुन मेघवाल कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आएगी, जिसे उनके पीछे खड़े किसी व्यक्ति ने डूक (कमर में मुक्का) मारते हुए सही करवाया. यह गलती इन नेताओं की नहीं है. डिप्रेशन में इन नेताओं से मन की बात निकल रही है.
सीकर में बोले राजेंद्र राठौड़... सीकर में बोले राठौड़ : बता दें कि सीकर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि अहंकारी रावण के रूप में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कई चुनौती देते हैं. आप कभी मुझे ललकारते हैं, कभी किसी और को ललकारते हैं. इस सभा का वीडियो देखकर आप किस बिल में घुसेंगे, वो बिल भी नहीं मिलेगा. आपकी विदाई तय है.