जयपुर. राजस्थान में जिस तरह से बीते दिनों से मंत्री ही आपस में एक दूसरे पर बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं, उससे कांग्रेस आलाकमान नाराज है. यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जरिए सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आगे इस तरह मंत्री एक दूसरे पर बयानबाजी करेंगे तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दिल्ली से लौटने के बाद कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए उनके जरिए यह संदेश सभी मंत्रियों तक पहुंचाया है.
रंधावा ने वेणुगोपाल को दी रिपोर्ट : दरअसल राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीते दिनों मंत्रियों की आपस में हुई बयानबाजी को लेकर कहा था कि मंत्रियों का काम एक दूसरे पर बयानबाजी करने की जगह सत्ता और संगठन को मजबूत करना है. अगर मंत्री एक दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं तो उन्हें रोकने का काम मुख्यमंत्री का है. रंधावा ने संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को भी राजस्थान में मंत्रियों की आपस में चल रही बयानबाजी को लेकर रिपोर्ट दी. यही कारण है कि संगठन महामंत्री वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जरिए सभी मंत्रियों को यह हिदायत भिजवाई है कि आगे से अगर किसी मंत्री ने इस तरह की बयानबाजी दोबारा की तो उसे कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.