राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुलाबचंद कटारिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, खरीद-फरोख्त की राजनीति से बाज आए भाजपा - Rajasthan Panchayat Election 2020

भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ( Gulabchand Kataria ) ने एक बार फिर बयान देकर राजनीतिक उठापटक की बातों को हवा दे दी है. कटारिया ने दावा किया है कि प्रदेश में गहलोत सरकार को अगले छह महीने में गिरा देंगे.

Rajasthan Politics, Panchayat Election 2020 , jaipur news
कटारिया ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस गहलोत सरकार को अगले छह महीने में गिरा देंगे.

By

Published : Nov 18, 2020, 2:15 PM IST

जयपुर.राजस्थान में राजनीतिक ( Rajasthan Politics ) उठापटक के बाद अब शांतिकाल चल रहा है. अब तक किसी तरह की कोई बयान बाजी नहीं हुई है, लेकिन पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Election 2020 ) में प्रचार करने पहुंचे भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ( Gulabchand Kataria ) ने एक बार फिर बयान देकर राजनीतिक उठापटक की बातों को हवा दे दी है. कटारिया ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस गहलोत सरकार को अगले छह महीने में गिरा देंगे. कटारिया के इस बयान के बाद कांग्रेस खेमे के विधायक संयम लोढ़ा ( Sanyam Lodha ) ने भी पलटवार किया है.

कटारिया के बयान के बाद कांग्रेस खेमे के विधायक संयम लोढ़ा ने भी पलटवार किया है.

यह भी पढ़ें:नगर निगम वार्ड के सीमांकन में 'जहरीली बेल' लगाने का कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : कटारिया

संयम लोढ़ा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया ने जनता के बीच जाकर ये दावा किया कि 6 महीने के भीतर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को गिरा देंगे. उन्होंने कहा, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह जनता को इस बात का जवाब क्यों नहीं देते कि 2013 में भाजपा को 163 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला था. क्या कारण है कि 90 सीटें घटकर उनकी सीटें 72 रह गई. अपने कुशासन पर उन्होंने आत्मचिंतन कभी किया है? संयम लोढ़ा ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा में इनके पास वोट नहीं थे, उसके बावजूद उन्होंने चौथा प्रत्याशी खड़ा किया और खरीद-फरोख्त का प्रयास किया. उसके बाद जिस तरीके से राजस्थान की सरकार को खरीद फरोख्त के जरिए गिराने की कोशिश की, केंद्रीय मंत्री का ऑडियो तक सामने आया और आज तक केंद्रीय मंत्री ने अपना ऑडियो सैंपल नहीं दिया. ऐसे में साफ है कि भाजपा को सत्ता का लालच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details