राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : बीजेपी युवा मोर्चा 18 जुलाई को करेगा RPSC का घेराव, अध्यक्ष बोले- इस सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है

बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएससी का घेराव किया जाएगा. युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि राजस्थान सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

BJP Yuva Morcha
बीजेपी युवा मोर्चा

By

Published : Jul 12, 2023, 7:39 PM IST

बीजेपी युवा मोर्चा 18 जुलाई को करेगा RPSC का करेगा घेराव.

जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के हरावल दस्ते पूरी तरीके से चुनावी मैदान में हैं. महिला मोर्चा और किसान मोर्चा के बाद अब युवा मोर्चा भी सड़कों पर उतरने को तैयार हैं. बीजेपी के नवनियुक्त युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस सरकार ने जनता के साथ कुकर्म किया है और उसके खिलाफ युवा मोर्चा सड़कों पर उतरेगा. प्रदेश में पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. इसी आक्रोश को लेकर 18 जुलाई को दो लाख से ज्यादा युवा आरपीएससी का घेराव करेंगे.

युवाओं के साथ किया धोखा :प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि राजस्थान सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. प्रदेश का युवा पेपर लीक की घटनाओं से नाराज है और युवाओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि युवा विरोधी कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने युवाओं से वादाखिलाफी की. कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में रीट भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती सहित दर्जनभर से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए.

पढे़ं. Rajasthan : CM आवास घेराव करने निकली भाजपा महिला मोर्चा को पुलिस ने रोका, सांसद दीया कुमारी सहित कई हिरासत में

युवा आक्रोश महाघेराव : उन्होंने दावा किया कि सीकर में ऐसे कोचिंग सेंटर भी खुले हुए हैं, जिनमें गारंटी के नाम से बैच चलाए जा रहे हैं. भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य संकट में पड़ गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएससी कार्यालय का घेराव करेगा. इस महाघेराव में राजस्थान के सभी जिलों से युवा भाग लेंगे.

संगठन में काम किया है, सब पता है : अंकित चेची ने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदार दी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना है. युवाओं में जो सरकार के खिलाफ आक्रोश है उसे और ज्यादा बल देने का काम युवा मोर्चा करेगा. इस सरकार ने जनता के साथ कुकर्म किया है इसका हिसाब प्रदेश का युवा मोर्चा सरकार से लेगा. अंकित ने कहा कि आगे संगठन के जो निर्देश होंगे, उसके अनुसार काम किया जाएगा. अभी जो टीम मुझे दी हुई है उसी को साथ लेकर मुझे काम करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details