राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : प्रदेश में भाजपा का बढ़ता कुनबा, CM गहलोत के पूर्व OSD सहित 23 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी अपना कुनबा बढ़ा रही. शनिवार को भाजपा मुख्यालय में एक साथ 23 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. इनमें CM गहलोत के पूर्व OSD, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व न्यायाधीश, कर्मचारी संघ के नेताओं सहित भामाशाह शामिल हैं. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है, जिसमें अब कोई नहीं बैठने चाहता है.

24 leaders Joined BJP
24 leaders Joined BJP

By

Published : Aug 12, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 9:44 PM IST

23 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

जयपुर. विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है. पूर्व में दो बार नेताओं की पार्टी में जॉइनिंग के बाद शनिवार को फिर से बीजेपी ने एक साथ 23 नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. भाजपा का दामन थामने वालों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD महेंद्र शर्मा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व न्यायाधीश, कर्मचारी संघ के नेताओं सहित भामाशाह शामिल हैं. इन सभी नेताओं ने बिना शर्त भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

पीएम मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया : इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल देश को तोड़ने का काम किया, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को जोड़ने का काम किया है. इसी के चलते लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस 60 साल तक कुछ नहीं कर पाई, लेकिन पीएम मोदी ने इन सालों में देश दुनिया में सम्मान बढ़ाया है. कश्मीर से धारा 370 हटी है, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है.

पढ़ें. Rajasthan Politics: बीजेपी बढ़ाने में लगी कुनबा, रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स और कांग्रेस-माकपा के 17 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

डूबते जहाज को छोड़ा : उन्होंने कहा किप्रदेश की गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते युवा, किसान, महिला सब परेशान हैं. प्रदेश का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. आज जिन लोगों ने भाजपा का दामन थामा है वे सभी लोग प्रदेश के मौजूदा माहौल से बेहद व्यथित हैं, इसलिए बिना किसी शर्त के प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने युवा, किसान, महिलाओं के साथ धोखा किया है, इसलिए कांग्रेस के इस डूबते जहाज में कोई नहीं बैठना चाहता.

भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी :प्रभारी अरुण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को छोड़कर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. प्रबुद्ध लोगों सहित विभिन्न अधिकारी सभी समाज और वर्गों के लोग कांग्रेस के जंगलराज से आहत हैं. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के किसानों से वादाखिलाफी की है, जिसके चलते 19400 किसानों की जमीन नीलाम हो गई. किसानों ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन.

पढ़ें. जिस पेपर लीक मुद्दे पर सचिन पायलट ने खोला मोर्चा, उसी को कारण बता भाजपा में शामिल हुए सुभाष महरिया

गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकनालक्ष्य : उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ प्रतिदिन 18 दुष्कर्म की घटनाएं और आपराधिक मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. प्रदेश में महिला दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न के मामले लाखों में पहुंच गया है. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत दुष्कर्म की घटनाओं पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें झूठी बताते हैं. युवा बेरोजगारी में राजस्थान आज देश में सबसे आगे पहुंच गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का एक ही लक्ष्य है कि गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना और भाजपा की ऐतिहासिक जीत के साथ विजय संकल्प में जुट जाना.

धोखेबाज सरकार को मिटाना है :नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. उन्होंने दावा किया कि सीएम गहलोत ने मिशन 156 का दावा पिछली बार भी किया था, लेकिन पूरी पार्टी 21 सीटों पर सिमट गई थी. आज हमारी महिलाएं सवाल खड़ा कर रही हैं कि उनकी सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्री कब ध्यान देंगे?. उन्हें स्मार्ट फोन नहीं चाहिए, सुरक्षा चाहिए. हर दिन निर्भया कांड तो कहीं भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा है. पेपर लीक से नौजवान परेशान है. पिछली बार जिस समाज ने कांग्रेस को लाने में अहम भूमिका निभाई थी, अब इस धोखेबाज सरकार को मिटाना चाहती है.

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर की मौजूदगी में 23 नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त प्रशासनिक, न्यायिक अधिकारियों सहित कर्मचारी नेता और गुर्जर समाज के दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.

Last Updated : Aug 12, 2023, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details