प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर.आगामी विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने प्रदेश स्तर पर विशेष सदस्यता अभियान का आगाज कर दिया है. गुरुवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित खंडेलवाल स्कूल से इस अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राज्य के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य नेता मौजूद रहे. लेकिन कोर ग्रुप में शामिल राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं, जिसको लेकर अब चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया है. इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वो कार्यक्रम में भले ही नहीं पहुंच सकी हों, लेकिन उन्होंने अपना मैसेज पहले ही भेज दिया था.
फिर चर्चा में राजे -पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एक बार फिर पार्टी संगठन के कार्यक्रम में गैरमौजूदगी ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को तेज कर दिया है. राजे भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान की लांचिंग कार्यक्रम में भी मौजूद नहीं रहीं. इस सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग में कोर ग्रुप के सभी सदस्यों को शामिल होना था, लेकिन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जो की इस कोर कमेटी के सदस्य हैं, वो अभियान की लॉन्चिंग में शामिल नहीं हुए.
इसे भी पढ़ें -प्रदेश भाजपा की चुनाव प्रबंधन और संकल्प समिति घोषित, केंद्रीय मंत्री मेघवाल संकल्प पत्र और नारायण पंचारिया चुनाव प्रबंधन के बने संयोजक, वसुंधरा राजे नदारद
प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई -राजे की गैरमौजूदगी को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी से जब सवाल किया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वसुंधरा राजे हमारी वरिष्ठ नेता हैं. वह हर मीटिंग में मौजूद रहती हैं, लेकिन इस बार वो सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग में शामिल नहीं हो पाई. उनका मैसेज आ गया था कि उनके परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती है.
फर्स्ट टाइम वोटर्स पर भाजपा की नजर - अभियान के संयोजक सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि प्रदेश भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान का आगाज हुआ है. यह अभियान 28 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान से राजस्थन के जन-जन को जोड़ेंगे. विशेष सदस्यता अभियान में भाजपा ने फर्स्ट टाइम वोटर पर फोकस किया है. साथ ही 18 से 22 साल तक के वोटर्स को चिह्नित कर पार्टी की रीति और नीति से उन्हें अवगत कराया जाएगा. बालकनाथ ने कहा कि इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में 20 लाख से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर वोट करेंगे. ऐसे में इन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Politics : वसुंधरा राजे दूर या दूरी ? राजनीतिक गलियारों में तेज हुई बयानबाजी, मोदी की मौजूदगी में भूमिका की तलाश
ये है प्रदेश भाजपा की तैयारी -अभियान के अंतर्गत राजस्थान के हर वर्ग युवा, महिला, किसान सहित सभी को लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि पार्टी का हर कार्यकर्ता हर मोर्चा और हर प्रकोष्ठ इस सर्वव्यापी सदस्यता अभियान का हिस्सा बनेंगे. प्रत्येक विधानसभा में सदस्यता कैंप और घर-घर संपर्क के माध्यम से जनसंपर्क का आयोजन कर पार्टी प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचेगी. सदस्यता अभियान के तहत अभियान गीत, स्टीकर व पत्रक का आवरण किया जाएगा. सदस्यता ग्रहण करने के विभिन्न माध्यम रहेंगे, जैसे कि मिस्ड कॉल, वेबसाइट, QR कोड. वहीं, वेबसाइट पर पंजीकरण करने के बाद भाजपा के सदस्य अपना सदस्यता कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.