जयपुर. कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि चाहे किसी भी ग्रुप से मुख्यमंत्री बने, लेकिन सीएम कांग्रेस पार्टी का होना (MLA Prashant Bairwa on Rajasthan CM) चाहिए. सचिन पायलट कैंप से सीएम बनाए जाने के सवाल पर बैरवा ने कहा कि वो लोग भी तो कांग्रेस के ही विधायक हैं. अगर सुबह का भूला शाम को आ जाता है तो उसे भूला नहीं कहते. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पॉलिटिक्स के इनसाइक्लोपीडिया हैं तो सचिन पायलट कांग्रेस के भविष्य (sachin pilot is future of congress) हैं.
दिल्ली रवानगी से पहले पर्यवेक्षक मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत को इनसाइक्लोपीडिया तो पायलट को कांग्रेस का भविष्य बताया. उन्होंने राजस्थान में जारी सियासी घमासान के जल्द से जल्द निपटारे की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चाहे किसी भी ग्रुप से बने, लेकिन सीएम कांग्रेस का होना चाहिए.
पढ़ें- विधायकों की पैरलल मीटिंग को माकन ने अनुशासनहीनता बताया, गहलोत पर भी उठाए सवाल