राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली पहुंचे जोशी, धारीवाल और राठौड़...आलाकमान को दे सकते हैं पायलट के खिलाफ सबूत

कांग्रेस आलाकमान की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के बाद महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ आज दिल्ली में हैं. आज व्यक्तिगत और सरकारी काम निपटाने के बाद तीनों एआईसीसी के नेताओं के सामने सफाई के रूप में सबूत दिखा सकते हैं.

Rajasthan Congress Crisis
जोशी, धारीवाल और राठौड़

By

Published : Oct 12, 2022, 12:21 PM IST

जयपुर.25 सितंबर कोकांग्रेस आलाकमान की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक (Congress legislature party meeting) के समानांतर बैठक बुलाने के मामले में मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री शांति धारीवाल और विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे. तीनों ने अपना जवाब कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया है. वहीं, तीनों नेता आज दिल्ली में हैं.

मुख्य सचेतक महेश जोशी मंगलवार को ही अपने व्यक्तिगत काम से दिल्ली पहुंचे थे, तो वहीं धर्मेंद्र राठौर दिल्ली में आज शाही ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसी तरह से संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल भी आज सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं, जो अपने किसी व्यक्तिगत काम से गए हैं. अब कहने को तो तीनों नेताओं के व्यक्तिगत और सरकारी कार्यक्रम दिल्ली में हैं, लेकिन हकीकत यही है कि तीनों नेताओं के एक साथ दिल्ली में मौजूद होने का सबसे प्रमुख कारण उन्हें कांग्रेस आलाकमान की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के बाद आलाकमान से मुलाकात करना है.

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: धारीवाल, जोशी और राठौड़ को नोटिस की मियाद पूरी, कांग्रेस आलाकमान के एक्शन पर नजर

आलाकमान से कर सकते हैं मुलाकात- तीनों नेता अपने जवाब कांग्रेस आलाकमान को भिजवा चुके हैं और अब सबको इंतजार है कि कांग्रेस आलाकमान इसे लेकर क्या निर्णय लेता है. लेकिन इससे पहले तीनों नेता एआईसीसी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रख सकते हैं. हालांकि, अभी औपचारिक रूप से तीनों नेता किसी नेता के साथ मुलाकात करने नहीं पहुंचे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यह तीनों नेता आज एआईसीसी पहुंच कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. ऐसे में आज इस बात पर सबकी नजर होगी कि ये नेता किनसे मुलाकात करते हैं. उससे भी बड़ी बात यह है कि क्या इन तीनों नेताओं पर कांग्रेस आलाकमान कोई कार्रवाई कर सकता है, जिसकी आशंका के चलते तीनों नेता दिल्ली पहुंचे हैं.

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis : महेश जोशी ने भिजवाया कारण बताओ नोटिस का जवाब, कही ये बड़ी बात

दे सकते हैं पायलट के खिलाफ सबूत- वैसे भी शांति धारीवाल इस बात का दावा कर चुके हैं कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने गलत तरीके से इस मामले को हैंडल किया और वह पक्षपात पूर्ण तरीके से राजस्थान के विधायकों से बात कर रहे थे. धारीवाल ने कहा था कि माकन सचिन पायलट के लिए प्रचार करनेके लिए इन विधायकों को कहा करते थे. ऐसे में सवाल यह भी है कि क्या धारीवाल समेत यह तीनों नेता वह सबूत भी कांग्रेस के आला नेताओं को दिखाएंगे.

पढ़ें- AICC के कारण बताओ नोटिस का शांति धारीवाल ने दिया जवाब, दिव्या बोली- तोबा! तोबा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details