जयपुर. राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच पायलट कैंप के विधायक मुरारी लाल मीणा और वेद सोलंकी के सवालों का जवाब देने आज मंत्री गोविंद मेघवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सामने आए. इस दौरान उन्होंने वेद सोलंकी पर जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव के दौरान भाजपा से मिले होने के सबूत सामने रखे बल्कि उन्हें भाजपा के साथ मिलकर जयपुर जिला प्रमुख भाजपा का बनाने के षड्यंत्र करने के आरोप लगाए.
इसके साथ ही दोनों नेताओं ने राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर हमला किया है. दोनों ने साफ तौर पर कहा कि 2021 में जब जयपुर जिला प्रमुख के मामले में प्रदेश कांग्रेस और चुनाव के प्रभारी की ओर से रिपोर्ट दिल्ली अजय माकन को भेजी गई, लेकिन उसके बावजूद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को एक ही दिन में अनुशासनहीनता का नोटिस थमा दिया. दोनों नेताओं ने अजय माकन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय माकन की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही है.