जयपुर.राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के सफल अभ्यर्थियों का इंतजार अब पूरा हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के सफल अभ्यर्थियों की पहली नियुक्ति सूची जारी कर दी है. साथ ही इन अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए हैं. इनकी सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. इस सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम हैं. उन्हें 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राजस्थान पुलिस अकादमी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी. एडीजी (पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल ने बताया कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश अलग से नहीं भेजे जाएंगे. अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश की प्रति, बंध पत्र (Agreement) व शपथ पत्र के प्रपत्र की पूर्ति कर राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
उपस्थित नहीं हुए तो नियुक्ति आदेश होंगे निरस्त : एडीजी सचिन मित्तल ने बताया कि 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सफल अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस अकादमी में अपनी उपस्थिति देनी होगी. 13 अक्टूबर तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे. सफल रहे अन्य अभ्यर्थियों की बाकि औपचारिकताएं पूरी होने पर अलग से नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे.
SI भर्ती परीक्षा 2021: सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश अपलोड, इस अवधि तक PPA में देनी होंगी उपस्थिति - एसआई भर्ती 2021 परीक्षा की आज की खबरें
राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती-21 के सफल रहे अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ियां अब पूरी हो चुकी हैं. इस भर्ती के सफल अभ्यर्थियों की पहली नियुक्ति सूची जारी कर दी गई है.
Published : Sep 22, 2023, 10:30 AM IST
पढ़ें पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, गृह विभाग ने किए 24 RPS अधिकारियों के तबादले
800 से अधिक पदों पर हुई थी भर्ती : राजस्थान पुलिस में एसआई के 800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति 2021 में निकाली गई थी. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. पिछले साल के आखिरी में इसका परिणाम जारी होने के बाद इस साल की शुरुआत में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई थी. अब नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होगी.