राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPS officers Transfer : सरकार ने बदले एएसपी रैंक के 98 आरपीएस अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश - राजस्थान में पुलिस अधिकारियों के तबादले की खबरें

प्रदेश में चुनावी साल में जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को मजबूत करने में जुटी सरकार ने आज एएसपी रैंक के आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. आज गुरुवार को 98 आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है.

राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार

By

Published : Jul 13, 2023, 1:28 PM IST

जयपुर.चुनावी साल में जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को मजबूत करने और कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद करने की कवायद में जुटी सरकार ने आज एक बार फिर एएसपी रैंक के आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इस सूची में 98 सीनियर आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस संबंध में राजस्थान सरकार के गृह (ग्रुप-1) विभाग ने आदेश जारी किए हैं. इससे पहले सरकार ने 10 अप्रैल को भी एएसपी रैंक के आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी. आज जो तबादला सूची जारी हुई है, उनमें ज्यादातर अधिकारी वे हैं, जो तीन साल से एक ही जगह तैनात रहे.

तीन महीने पहले की सूची के दो तबादले निरस्त :इससे पहले गृह विभाग ने 10 अप्रैल को एएसपी रैंक के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी. उस सूची में अशोक चौहान को अनुसंधान सेल, जयपुर से महिला अपराध अनुसंधान इकाई, दौसा और सुलेश चौधरी को संगठित अपराध, आयुक्तालय, जयपुर से लीव रिजर्व, यातायात पुलिस मुख्यालय, जयपुर में तबादला किया गया था. जिसे अब निरस्त कर दिया गया है.

इस सूची में देखिए, किसे कहां लगाया :धर्मवीर जानू को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अजमेर, राजेश मीणा को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रेंज अजमेर, नितेश आर्य को केकड़ी, महमूद खान को अजमेर शहर, अंजली अजीत जोरवाल को पीटीएस, अलवर, पीयूष दीक्षित को एसीबी, अलवर, डॉ. तेजपाल सिंह को अलवर शहर, आवड़दान को महिला अपराध अनुसंधान इकाई, बाड़मेर, भूपेंद्र शर्मा को भरतपुर, गुमाना राम को डीग, लाखन सिंह मीणा को भरतपुर, रघुवीर सिंह कविया को एटीएस, भरतपुर, दिनेश कुमार मीणा को अपराध एवं सतर्कता, भरतपुर रेंज, किशोरी लाल को शाहपुरा (भीलवाड़ा) विमल सिंह को भीलवाड़ा (मुख्यालय), दिलीप कुमार सैनी को भिवाड़ी, देवानंद को पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल, बीकानेर, दीपक कुमार शर्मा को बीकानेर शहर, डॉ. प्यारेलाल शिवरान को बीकानेर ग्रामीण, रामकुमार कस्वा को बूंदी, जय सिंह तंवर को महिला अपराध अनुसंधान इकाई, चूरू, रामचंद्र सिंह को लालसोट में तबादला किया गया है.

पढ़ें Transfer in Rajasthan : प्रशासनिक बेड़े में फिर बदलाव, 8 IAS और 11 IPS के हुए तबादले

वहीं मूल सिंह राणा को डिप्टी कमांडेंट 12वीं बटालियन, आरएसी (आईआर) नई दिल्ली, ओमप्रकाश मीणा को धौलपुर, देवेंद्र सिंह राजावत को एडीएफ धौलपुर, नीलम चौधरी को महिला अपराध अनुसंधान इकाई, हनुमानगढ़, बनवारी लाल मीणा को हनुमानगढ़, रानू शर्मा को (अपराध) आयुक्तालय जयपुर, दीप्ति जोशी को जयपुर (मुख्यालय) शालिनी राज को महिला अपराध अनुसंधान इकाई, जयपुर (दक्षिण), राजेश कुमार मेशराम को जयपुर (पूर्व), हरिप्रसाद सोमानी को लाइसेंसिंग, जयपुर, विजेंद्र सिंह भाटी को जयपुर (उत्तर दितीय), सैयद मुस्तफा अली जैदी को जयपुर (पूर्व), संध्या यादव को यातायात, जयपुर (उत्तर), राजेंद्र सिंह सिसोदिया को यातायात, जयपुर (दक्षिण), जगदीश प्रसाद व्यास को जयपुर पश्चिम (मुख्यालय), नीरज पाठक को जयपुर (दक्षिण), सुमित गुप्ता को एटीएस, जयपुर, योगेंद्र फौजदार को डीडवाना लगाया गया है. रतन लाल भार्गव को रेंज आईजी कार्यालय, जयपुर, राकेश काछवाल को इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी, जयपुर, अवनीश कुमार शर्मा को कमांडेंट, पांचवी बटालियन, आरएसी, जयपुर, यशपाल त्रिपाठी को आरपीए, जयपुर, धर्मेंद्र सिंह सागर को सीआईडी (एसएसबी) जयपुर शहर, सिमरथाराम को सीआईडी (सीबी), जयपुर, सौरभ तिवारी को आरपीए, जयपुर, गणेश राम जाट को यातायात, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, धर्मेंद्र कुमार यादव को जेडीए, जयपुर, दुर्गा राम चौधरी को मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मेला प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, जयपुर, सुरेश कुमार महरानिया को नगर निगम, जयपुर हेरिटेज, सिद्धांत शर्मा को कानून व्यवस्था, पीएचक्यू, लगाया गया है.

इसी तरह देवेंद्र कुमार शर्मा को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, आयुक्तालय, जयपुर, समीर कुमार दुबे को हाईवे यातायात, जयपुर ग्रामीण, महेश चौधरी को डिप्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ, जयपुर, जस्साराम बोस को पुलिस हाउसिंग, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, रजनीश पूनिया को कमांडेंट, चौथी बटालियन, आरएसी, जयपुर, नरेश कुमार सोयल को कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, सुरेंद्र सिंह सागर को कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, जयपुर रघुवीर सैनी को जयपुर ग्रामीण, सोहेल राजा को जयपुर डिस्कॉम, गोपाल सिंह भाटी को पोकरण, राकेश कुमार राजौरा को जैसलमेर, गोपीचंद मीणा को कमांडेंट, पीटीएस, झालावाड़, लादूराम मीणा को महिला अपराध अनुसंधान इकाई, झुंझुनूं, नरेंद्र सिंह मीणा को झुंझुनूं, विपिन शर्मा को एसओजी, जोधपुर, चंचल मिश्रा को जोधपुर पश्चिम, हरफूल सिंह को लीव रिजर्व, जोधपुर, कमल सिंह तवर को आयुक्तालय, जोधपुर (मुख्यालय), नाजिम अली खान को जोधपुर पूर्व, चाहना खानम को नगर निगम, जोधपुर (उत्तर), सुनील कुमार पंवार को नगर निगम, जोधपुर (दक्षिण), राजेंद्र कुमार दिवाकर को जोधपुर विकास प्राधिकरण, राकेश कुमार बैरवा को हिंडौन, भगवत सिंह हिंगड़ को कोटा (शहर), प्रवीण कुमार जैन को सीआईडी (सीबी), रेंज सेल कोटा, राम कल्याण मीणा को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कोटा (शहर), जसवीर सिंह मीणा को महिला अपराध अनुसंधान इकाई, कोटा (ग्रामीण) और जिनेंद्र कुमार जैन को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रेंज कोटा लगाया गया है.

इसी तरह भरत लाल मीणा को नागौर, संजय गुप्ता को कुचामन सिटी, सुमित कुमार को परबतसर, अखिलेश कुमार शर्मा को पाली, भागचंद मीणा को बाली, चिरंजी लाल मीणा को प्रतापगढ़, सीताराम प्रजापत को बौंली, विजय सिंह मीणा को महिला अपराध अनुसंधान इकाई, सीकर, पुष्पेंद्र सिंह को मालपुरा, आदर्श चौधरी को टोंक, महेंद्र कुमार पारीक को लीव रिजर्व कार्यालय, रेंज उदयपुर, अनंत कुमार को उदयपुर (शहर), सरिता सिंह को खैरवाड़ा, अंजना सुखवाल को उदयपुर (मुख्यालय), राकेश भारद्वाज को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, उदयपुर, केके अवस्थी को डिप्टी कमांडेंट, लीव रिजर्व, आरएसी, जयपुर (मुख्यालय), लोकेश त्रिपाठी को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, सिलोरा और गणपति महावर को कमांडेंट सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details